पंचायत चुनाव// दुमका के दुधानी में मोमबत्ती की रोशनी में हुई वोटिंग संवाददाता, दुमकादुमका के दुधानी टॉवर चौक के निकट अवस्थित हिंदी मध्य विद्यालय में काफी देर तक मतदानकर्मियों एवं मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल हिंदी मध्य विद्यालय का भवन बेहद पुराना और चारों ओर से बंद है. ऐसे में वहां न तो प्राकृतिक रोशनी पहुंच पा रही थी और न ही बिजली का कनेक्शन ही वहां उपलब्ध था. ऐसे में मतदान को लेकर तैयारी करने में भी मतदानकर्मियों को काफी दिक्कत हुई. सारी कागजी प्रक्रिया को पूरी करने के लिए उन्हें मतदान केंद्र के सामने आना पड़ रहा था. बाद में मोमबत्ती जलायी गयी. मोमबत्ती की रौशनी में कई मतदाताओं ने मतदान भी किया. परेशानी देखते हुए जिला प्रशासन को सूचना दी गयी, तब जाकर जनरेटर की व्यवस्था की गयी. जगह-जगह लाइट लगायी गयी, तब जाकर मतदानकर्मियों और मतदाताओं ने राहत की सांस ली. ऐसी स्थिति से प्रत्याशियों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा था. प्रत्याशी इस बात को लेकर सशंकित थे कि कहीं उन्हें जाने वाला वोट रौशनी की कमी से किसी दूसरे के नाम के आगे मुहर लग जाने से दूसरे को न चली जाय……….वोटरों ने कहा‘‘हिंदी मध्य विद्यालय के बूथों में रौशनी कम थी हमारे जैसे वोटरों ने किसी तरह तो वोट डाल दिया, लेकिन बूढ़े बुजुर्गों को काफी दिक्कत हुई होगी. प्रशासन को बूथों पर सुविधाएं देखनी चाहिए, फिर इसका निर्धारण करना चाहिए’’- मो मुश्ताक‘‘रौशनी की कमी की वजह से मतदान में दिक्कत हुई. अंधेरे में बस एक मोमबत्ती जल रही थी. उसी में किसी तरह मोहर लगाना पड़ा. हिंदी मध्य विद्यालय का भवन अपने आप में बेहद संकीर्ण है. ऐसे भवन में एक साथ इतने सारे बूथ बनाया जाना सही नहीं था’’- मो जबीर………फोटो28 दुमका 51 से 55 तक……….
BREAKING NEWS
?????? ?????// ????? ?? ?????? ??? ???????? ?? ????? ??? ??? ??????
पंचायत चुनाव// दुमका के दुधानी में मोमबत्ती की रोशनी में हुई वोटिंग संवाददाता, दुमकादुमका के दुधानी टॉवर चौक के निकट अवस्थित हिंदी मध्य विद्यालय में काफी देर तक मतदानकर्मियों एवं मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल हिंदी मध्य विद्यालय का भवन बेहद पुराना और चारों ओर से बंद है. ऐसे में वहां न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement