मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने बड़तल्ली में डाला वोट कतार में तकरीबन 20 मिनट खड़ी रहीं, करती रहीं अपनी बारी का इंतजारमतदान करने के बाद गयीं पैतृक आवास परिवार के सदस्यों से मिली, भाई लड़ रहा चुनाव, ली जानकारी संवाददाता, दुमकादुमका की विधायक सह समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अपने पैतृक गांव पहुंच कर किया. सदर प्रखंड के बड़तल्ली पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में उनका बूथ था, जहां वे मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंची. जिस वक्त वे वहां पहुंची, वहां लगभग डेढ़ दर्जन लोग कतार में थे. वे कतार में खड़ी हुई और फिर अपनी बारी का इंतजार किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि गांव की सरकार चुनने के लिए मतदान हो रहा है. यह चुनाव ग्रामीणों को क्षेत्र के विकास के लिए आवाज उठाने वाले जनप्रतिनिधि को चुनने का अवसर प्रदान करती है. कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर नागरिक को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. यही वजह है कि वे खुद भी मतदान करने पहुंची हैं. भाई भी आजमा रहा अपनी किस्मतबड़तल्ली पंचायत से मुखिया पद के लिए समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी का एक भाई सुशील मरांडी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लिहाजा इस चुनाव को लेकर परिवार में भी एक विशेष नजारा दिख रहा था. मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने मतदान के बाद अपने पुश्तैनी घर जाकर परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. चाय पी. फिर दुमका लौट गयीं…………फोटो 28 दुमका 1 से 6 तकबड़तल्ली के बूथ में मतदान करने पहुंची मंत्री डॉ लोईस मरांडी…………मतदानकर्मियो और प्रशासन को बधाईदुमका : समाज कल्याण ø¹øमंत्री लोईस मरांडी ने दूसरे चरण में दुमका जिले के तीन प्रखंडों में शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से भारी संख्या में हुए मतदान पर तमाम मतदाताओं ,चुनावकर्मियों एवं सम्पूर्ण जिला प्रशासन को बधाई दी है तथा शेष अगले चरण के पंचायत चुनाव में आमजनों से बढ चढ कर मतदान में भाग लेने की अपील की है.
BREAKING NEWS
?????? ?? ???? ?????? ?? ???????? ??? ???? ???
मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने बड़तल्ली में डाला वोट कतार में तकरीबन 20 मिनट खड़ी रहीं, करती रहीं अपनी बारी का इंतजारमतदान करने के बाद गयीं पैतृक आवास परिवार के सदस्यों से मिली, भाई लड़ रहा चुनाव, ली जानकारी संवाददाता, दुमकादुमका की विधायक सह समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement