24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?????// ?????, ?????? ? ???????? ??? ????? ??

पंचायत चुनाव// दुमका, मसलिया व रानीश्वर में मतदान आज तीनों प्रखंडों के 778 बूथों में डाले जायेंगे वोटमहिलाओं से ज्यादा हैं पुरुष वोटर262681 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोगमतदानकर्मियों को उपलब्ध करायी गयी सामग्री संवाददाता, दुमकादूसरे चरण में दुमका जिले के सदर प्रखंड दुमका के साथ-साथ रानीश्वर एवं मसलिया प्रखंड में मतदान होगा. मतदान के […]

पंचायत चुनाव// दुमका, मसलिया व रानीश्वर में मतदान आज तीनों प्रखंडों के 778 बूथों में डाले जायेंगे वोटमहिलाओं से ज्यादा हैं पुरुष वोटर262681 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोगमतदानकर्मियों को उपलब्ध करायी गयी सामग्री संवाददाता, दुमकादूसरे चरण में दुमका जिले के सदर प्रखंड दुमका के साथ-साथ रानीश्वर एवं मसलिया प्रखंड में मतदान होगा. मतदान के लिए मतदानकर्मियों के दल को एसपी कॉलेज परिसर से रवाना किया गया. मतदान सामग्री वितरण तथा मतदानकर्मियों के मिलान की वजह से यहां मेला की स्थिति दिख रही थी. एक ओर जहां प्रखंड परिसर में बैलेट बॉक्स का वितरण किया जा रहा था तो दूसरी ओर कॉलेज प्रांगण में प्रपत्र एवं सामग्रियों का वितरण हो रहा था. यहीं वाहन कोषांग में इतने छोटे-बड़े वाहन लगे हुए थे जितना किसी बड़े बस स्टैण्ड में भी देखने को नहीं मिलता. विभिन्न प्रखंडों के लिए बनाये गये पंडालों में मतदान कर्मियों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करये जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे थे. एसपी कॉलेज स्थित सामग्री वितरण स्थल पर दूसरे चरण पंचायत चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रपत्र एवं सामग्री कोषांग के कर्मियों द्वारा प्रपत्र एवं सामग्री उपलब्ध करायी गयी. इन सामग्रियों के साथ एक चेकलिस्ट भी दी जा रही थी. प्रत्येक मतदान दल इन चेकलिस्ट के हिसाब से दिये गये सामग्रियों का मिलन कर रहे थे. सामग्रियों के अन्तर्गत वैसी समस्त सामग्री उपलब्ध कराई जा रही थी. जो मतदान से पूर्व, मतदान के दौरान तथा मतदान के पश्चात मतदान कर्मियों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराये जाने के लिए आवश्यक थे. प्रखंड से एसपी कॉलेज तक लाने पड़ रहे थे मतपेटी दुमका प्रखंड कार्यालय स्थित मतपेटिका कोषांग से मतदान दल को दो-दो की संख्या में मतपेटिकाएं भी उपलब्ध करायी गयी. जिस मतदान कर्मी, सेक्टर या पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को चुनाव कर्तव्य के लिए मानदेय प्राप्त नहीं हो पाया था, उन्हें मानदेय का भुगतान करने करने के लिए संबंधित प्रखंड के नाजिर ने मानदेय का भुगतान किया. सेक्टर तथा पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को 15-15 सौ रुपये, पीठासीन पदाधिकारी को 2 हजार रुपये तथा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय मतदान पदाधिकारी को 16-16 सौ रुपये मानदेय का भुगतान किया गया. मतदान केन्द्र पर जाने से पूर्व किसी मतदानकर्मी की तबीयत खराब हो जाने उन्हें प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सा टीम उपलब्ध थी. अधिकांश मतदान कर्मियों को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने तथा मतदान समाप्त कराकर वापस वज्रगृह तक आने के लिए छोटे बड़े बस उपलब्ध कराये गये जबकि सेक्टर और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को छोटे चार पहिया वाहन उपलब्ध कराया गया. वाहनों में इर्ंधन की आपूर्ति के लिए अलग-अलग प्रखंडों के लिए अलग-अलग काउन्टर से इर्ंधन कूपन उपलब्ध कराये गये. अपील. बढ़ चढ़ कर लें मतदान प्रक्रिया में भागसंवाददाता, दुमकाजिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने दुमका, रानीश्वर एवं मसलिया प्रखंड के मतदाताओं से भारी संख्या में निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान कराये जाने के लिए जिला प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी कर रखी है. श्री सिन्हा ने बतलाया कि सभी आवष्यक प्रशासनिक तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं. दूसरे चरण में दुमका, रानीष्वर एवं मसलिया प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को मतपेटियां सहित तमाम आवश्यक सामग्री एवं वाहन उपलब्ध करा दिये गये हैं. सभी मतदान कर्मी अपने पुलिस पदाधिकारी के साथ अपने अपने मतदान केन्द्र की ओर प्रस्थान कर चुके हैं. उपायुक्त ने बतलाया की दूसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव में 778 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा. समन्वय बनाकर वज्रगृह लौटने का निर्देश दुमका. डीसी ने आदेश दिया है कि सभी मतदान कर्मी सेक्टर पदाधिकारी एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट रात्री विश्रम अपने अपने कलस्टर प्वाइन्ट पर ही करेंगे. उन्होंने सभी कर्मियों से दिये गये रूट चार्ट के अनुरूप ही मतदान केन्द्र तक जाने तथा मतदान समाप्ति के पश्चात उपलब्ध कराये गये रूट चार्ट का अनुपालन करते हुए ही अपने क्लस्टर प्वाइन्ट तक वापस आने का निर्देश दिया. कलस्टर प्वाइन्ट से सेक्टर पदाधिकारी तथा पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट आपसी समन्वय बनाकर मतदान कर्मियों के साथ ही वज्रगृह तक वापस आना सुनिश्चित करेंगे. उपायुक्त ने सभी कर्मियों से दिये गये सुरक्षा मानकों का सख्ती से अनुपालन करने को कहा. साथ ही सबों को अपना मोबाईल स्वीच हमेशा ऑन रखने की बात कही, ताकि ससमय आवश्यक सूचनाएं मतदान कर्मी तथा कन्ट्रोल रूम तक पहुंचाई जा सके. उन्होंने इस बात की सख्त हिदायत दी कि मतदानकर्मी, सेक्टर तथा पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट कोई भी पदाधिकारी क्लस्टर प्वाइन्ट से आगे चारपहिया वाहनों का उपयोग कर मतदान केन्द्र तक न जाएं. उन्होंने कहा कि कोई भी मतदान कर्मी, सेक्टर या पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट 100 नंबर पर डायल कर सीधे कन्ट्रोल रूम से संपर्क स्थापित कर सकते हैं. मतदान कर्मियों, सेक्टर और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को अपर समाहत्र्ता उदय प्रताप ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रखंडों के लिए मतदान दल के अलावा सुरक्षित मतदान दल को भी संबंधित प्रखंडों में भेज दिया गया है. साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो-दो मतपेटिकाएं उपलब्ध कराने के अलावा संबंधित प्रखंडों में आवश्यक अतिरिक्त आरक्षित मतपेटिकायें भी उपलब्ध करायी जा चुकी है, ताकि आवश्यकतावश ससमय मतदान दल या मतपेटिकाओं की अतिरिक्त आवश्यकताएं पूरी की जा सके. मौके पर प्रेक्षक जनमेजय ठाकुर ने सभी मतदान पदाधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराये जाने की शुभकामना दी तथा उन्हें रवाना किया…………….फोटो27 दुमका 00 से 10 तक……………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें