23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ?? ??? ?? ????? ???? 50 ????? ????

पुलिस ने ऑटो से बरामद किया 50 जिंदा कछुआ तस्करी के लिए ले जाने के क्रम में पकड़े जाने की डर से ऑटो में बोरा छोड़ भागेसभी कछुओं को मैथन वनविभाग को सौंपाप्रतिनिधि, मिहिजाम चित्तरंजन पुलिस ने आमलादही ऑटो स्टैंड से 50 जिंदा कछुए को बरामद किया है. गुरुवार को आमलादही बाजार ऑटो स्टैंड से […]

पुलिस ने ऑटो से बरामद किया 50 जिंदा कछुआ तस्करी के लिए ले जाने के क्रम में पकड़े जाने की डर से ऑटो में बोरा छोड़ भागेसभी कछुओं को मैथन वनविभाग को सौंपाप्रतिनिधि, मिहिजाम चित्तरंजन पुलिस ने आमलादही ऑटो स्टैंड से 50 जिंदा कछुए को बरामद किया है. गुरुवार को आमलादही बाजार ऑटो स्टैंड से पुलिस को ऑटो चालकों ने ऑटो में बोरे में बंद कछुए होने की सूचना दी थी. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने कछुए को बरामद किया और मैथन वनविभाग को सौंप दिया. पुलिस के मुताबिक कछुए की तस्करी की जा रही थी. पकड़े जाने के भय से किसी ने कछुओं को ऑटो रिक्शा में छोड़कर फरार हो गया. कछुए की कीमत हजारों रुपये में आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र तथा दूर-दराज के इलाकों में कछुआ तस्करी कर बड़े पैमाने पर रुपये कमाने वाले गिरोह सक्रिय हैं. आम तौर पर कछुए का प्रयोग मांस, ढाल तथा तंत्र विदा में किया जाता रहा है. जिसके लिये इसकी मांग तस्कर बाजार में ज्यादा है. बताया यह भी जा रहा है कि छोटी प्रजाति के कछुए के कई किस्म क्षेत्र के जलाशयों व डैमों में भी पाये जाते हैं. हो सकता है इन कछुओं को मछुआरों ने यहीं से पकड़ा हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें