ए राणा विजय शंकर बने अध्यक्ष व मनोज कुमार सचिव डिप्लोमा अभियंता संघ गठित प्रतिनिधि, दुमका डिप्लोमा अभियंता संघ का गठन गुरुवार को किया गया, जिसमें ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता राणा विजय शंकर को अध्यक्ष और सिंचाई प्रमंडल के कनीय अभियंता मनोज कुमार को सचिव जबकि पथ अंचल के कनीय अभियंता रत्नेश्वर दास को उपाध्यक्ष बनाया गया. वहीं ग्रामीण कार्य मामले के गोपाल कृष्ण सुमन को सह सचिव एनआरइपी के पुरुषोत्तम कुमार को कोषाध्यक्ष बनाये गये. वहीं लघु सिंचाई प्रमंडल के ब्रतादेव प्रसाद यादव ग्रामीण कार्य मामले के राधिका रमण भवन प्रमंडल के बलुट कुमार महतो सिंचाई प्रमंडल के हरिलाल प्रसाद पथ प्रमंडल के राजा राम दीवाना व साहब मंडल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है. जबकि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के अमरेंद्र भारती व राधारमण तिवारी पथ प्रमंडल के राजकुमार झा एवं लघु सिंचाई प्रमंडल के विवेकानंद यादव को पार्षद बनाया गया. विधि दिवस पर दी गयी कानून की जानकारी प्रतिनिधि, दुमका विधि दिवस पर झालसा के निर्देश पर जिला अधिवक्ता संघ भवन में गुरुवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष रामधारी यादव ने की. इस शिविर में उपस्थित व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ताओं ने लोगों को कानून की जानकारी दी. शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व सचिव सहित न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता उपस्थित थे. फोटो 26 दुमका 08ए 09 व 10 08ण् विधिक जागरूकता शिविर में मंचासिन अतिथि 09ण् कानूनों की जानकारी देते अधिवक्ता व अन्यण् जेटेट सफल अभ्यर्थियों ने डीसी से की काउंसेलिंग जारी रखने की मांग प्रतिनिधि, दुमका जेटेट सफल अभ्यर्थियों ने डीसी राहुल कुमार सिन्हा से अंतिम पद के भरे जाने तक काउंसेलिंग जारी रखने की मांग की है. इसे लेकर अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को डीसी श्री सिन्हा से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा. साथ ही प्रतिनिधिमंडल डीएसइ से मिला और काउंसेलिंग जारी रखने की मांग की. इसके बाद जेटेट सफल अभ्यर्थियों की एक बैठक शिक्षक संघ भवन में हुई. जिसमें अंतिम पद भरे जाने तक काउंसेलिंग की प्रक्रिया जारी रखने छठी मेघा सूची में दोहराये गये अभ्यर्थियों के नामों को हटाने तथा अन्य विसंगतियों पर चर्चा की गयी. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि अगर किसी प्रकार काउंसेलिंग बंद कर दी जाती है तो अभ्यर्थी न्यायालय का रूख करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में चंद्र प्रकाश दास, राजीव कुमार तिवारी, आशीष रंजन आदि शामिल थे. रसिकपुर में रामकथा आज से दुमका. श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ समिति द्वारा रसिकपुर के बड़ाबांध मैदान में शुक्रवार को रामकथा का आयोजन किया जायेगा. यह राम कथा पांच दिसंबर तक चलेगा जिसमें अयोध्या निवासी स्वामी प्रभंजना नंद शरण जी द्वारा प्रवचन दिया जायेगा. इस आशय की जानकारी सचिव विनय कुमार ने दी. दीक्षा समारोह आयोजित प्रतिनिधि, दुमका भारत स्काउट और गाइड के वार्षिक परीक्षण कार्यक्रम तहत गुरुवार को संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय में दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत सोमवार को द्वितीय सोपान परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 65 गाइडों ने हिस्सा लिया. शिविर में अन्य स्कूली छात्राओं ने अपनी चित्रकारी और कई मॉडल बनाकर उसकी प्रदर्शनी लगाई. कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को होगा. ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण् फोटो 26 दुमका 11ए12ए13 व 14 11ण् प्रदर्शनी में चत्रिकारी व मॉडल प्रस्तुत करतीं छात्रएं 12 व 13ण् प्ररीक्षण करतीं स्काउट व गाईड 14ण् छात्रओं द्वारा प्रस्तुत चत्रिकारी का अवलोकल करते लोगण् फाइव स्टार खटंगी की टीम ने जीता फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल प्रतिनिधि, जामा नेहरू युवा केंद्र द्वारा बिचकोढ़ा मैदान में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले को 5 स्टार खटंगी टीम ने जीत लिया. इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया. जिसका फाइनल मैच बुधवार को 5 स्टार खटंगी एवं बिचकोढ़ा के बीच खेला गया. खेल के अंत तक दोनों टीमें बराबरी पर रही. जिसके बाद दोनों टीमों के बीच पेनाल्टी कराने का निर्णय लिया गया. जिसमें 5 स्टार खटंगी ने बिचकोढ़ा को पराजित कर शानदार जीत दर्ज की. जिला युवा समन्वयक रेमिस मिंज के हाथों टूर्नामेंट के विजयी प्रतिभागी खटंगी टीम के बीच 7000 रुपये एवं बिचकोढ़ा टीम को 5 हजार रूपये नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. जबकि सेमीफाइनल के विजेता चिहरबनी टीम को 2500 एवं दुधवा जोरिया टीम को 2000 रुपये नकद देकर पृरस्कृत किया गया. खेल के समापन समारोह में श्री मिंज ने बताया कि सरकार द्वारा आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत विभिन्न राज्यों में आयोजित की जाने वाली संस्कृति परंपरागत कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए 70 युवक व युवतियों को भेजा जाना है. इसके अलावा प्रखंड व जिलास्तर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी और प्रखंडस्तर पर दो हजार और जिलास्तर पर पांच हजार प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर सेविानिवृत्त शक्षिक चरण सोरेन, प्रधान लुखी राम सोरेन, पोलिश सोरेन, फिलीप मरांडी, अजय मरांडी, राकेश सोरेन, कालेटन बेसरा, अमित मरांडी, स्टेफन मरांडी, रामदास सोरेन आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
? ???? ???? ???? ??? ??????? ? ???? ????? ????
ए राणा विजय शंकर बने अध्यक्ष व मनोज कुमार सचिव डिप्लोमा अभियंता संघ गठित प्रतिनिधि, दुमका डिप्लोमा अभियंता संघ का गठन गुरुवार को किया गया, जिसमें ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता राणा विजय शंकर को अध्यक्ष और सिंचाई प्रमंडल के कनीय अभियंता मनोज कुमार को सचिव जबकि पथ अंचल के कनीय अभियंता रत्नेश्वर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement