14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ?? ???? ?? ??? ????????? ????? ??? ?????, ???? ??? ???

हाथियों का झुंड कर रहा नारायणपुर इलाके में विचरण, दहशत में लोगहाथियों के की वजह से गोविन्दपुर- जामताड़ा सड़क मार्ग रहा घंटों बाधित प्रतिनिधि, नारायणपुर हाथियों के झुंड ने प्रखंड क्षेत्र में कोहराम मचा रखा है. झुंड जिधर से भी गुजर रहा है उधर ही तबाही मचाता जा रहा है. दहशत में लोग रतजगा करने […]

हाथियों का झुंड कर रहा नारायणपुर इलाके में विचरण, दहशत में लोगहाथियों के की वजह से गोविन्दपुर- जामताड़ा सड़क मार्ग रहा घंटों बाधित प्रतिनिधि, नारायणपुर हाथियों के झुंड ने प्रखंड क्षेत्र में कोहराम मचा रखा है. झुंड जिधर से भी गुजर रहा है उधर ही तबाही मचाता जा रहा है. दहशत में लोग रतजगा करने को विवश हैं. लोग हाथ में मशाल, पटाखा, लाइट समेत अन्य समान लेकर झुंड को खदड़ने में लगे हैं. वहीं ग्रामीण आसपास के गांव में इसकी सूचना दूरभाष एक दूसरे को देकर अलर्ट कर रहे हैं. हाथियों का झुंड सोमवार की देर शाम गोविन्दपुर- जामताड़ा सड़क मार्ग पर आवागमन को कई घंटे तक बाधित रखा. वहीं कई वाहन पांडेय जंगल के दोनों किनारों पर लंबी कतारों में लगी रही. वहीं हाथियों के काफिले के जाने के बाद वाहन अपने गणतव्य स्थान के लिये रवाना हुए. वन विभाग द्वारा भी पूरा प्रयास किया गया तथा हाथियों के झुंड को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया. बताते चले कि विगत छह वर्षों से नारायणपुर, नाला, कुंडहित, फतेहपुर प्रखंडों के गांवों में झुंड कहर बरपाता रहा है. आये दिन जानमाल को नुकसान पहुंचाता रहा. वहीं कई लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान भी गवां चुके हैं. जबकि कइयों को हाथी ने नि:शक्त बना दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें