7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???… ?????-?????????? ?? ?? ?????, ?????? ???????????

ओके… मलुटी-बेनागड़िया तक पथ जर्जर, पुलिया क्षतिग्रस्त-वाहनों का आवागमन बाधित- सड़क जर्जर रहने से ग्रामीणों को मलूटी जाने के लिए 12 किलोमीटर अतिरिक्त तय करनी पड़ती है दूरीप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाऐतिहासिक पर्यटन स्थल मलूटी से बेनागड़िया जाने वाली करीब 10 किलोमीटर तक पथ जर्जर हो गयी है. वहीं ठकरान टोला गांव के पास पुलिया के क्षतिग्रस्त होने […]

ओके… मलुटी-बेनागड़िया तक पथ जर्जर, पुलिया क्षतिग्रस्त-वाहनों का आवागमन बाधित- सड़क जर्जर रहने से ग्रामीणों को मलूटी जाने के लिए 12 किलोमीटर अतिरिक्त तय करनी पड़ती है दूरीप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाऐतिहासिक पर्यटन स्थल मलूटी से बेनागड़िया जाने वाली करीब 10 किलोमीटर तक पथ जर्जर हो गयी है. वहीं ठकरान टोला गांव के पास पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है. बरसात के दिनों में पैदल व साइकिल से चलने में भी लोगों को परेशानी होती है. ग्रामीणों को बेनागड़िया से मलुटी जाने के लिए हरिपुर, पिनरगड़िया होते हुए करीब 12 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. इस पथ का उपयोग चित्तरागड़िया, चिरापाथर, हथवारी, चन्दनगड़िया, आसनबनी, बांकीजोर, मुर्गातल्ला, बरमसिया, पातरंगा, शंकरपुर, ललिताकुंडी सहित दर्जनों गांवों के लोग आवाजाही के लिए करते हैं.‘बेनागड़िया-मलुटी की सड़क जर्जर रहने की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. वाहन से जाने के लिए लोगों को हरिपुर पिनरगडिया हो कर जाना पड़ता है, जिससे 12 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है.अब्दुल मुतालिब ‘चित्तरागड़िया से मलूटी जाने में बेनागड़िया से मलुटी तक 10 किलोमीटर के स्थान पर 22 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. ठकरान टोला के पास क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण हो जाने से लोगों के समय और पैसे की बचत होगी.’ आदित्य नाथ गोस्वामी‘चिरापाथर से वाहन से मलुटी जाने के लिए 18 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. जर्जर सड़क की मरम्मत होने तथा टूटी पुलिया के बन जाने ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी और रात में लोगों को दुर्घटना की आशंका नहीं सतायेगी.विशेश्वर टुडू‘मलुटी से बेनागड़िया सड़क के जर्जर अवस्था में रहने के कारण परेशानी के साथ-साथ अतिरिक्त दूरी भी तय करनी पड़ रही है. जल्द से जल्द पुलिया के निर्माण की दिशा में पहल की जाय ताकि ग्रामीणों व बाहर से आने वाले लोगों को सहूलियत हो.’गुरुदास चक्रवर्ती ……………………..फोटो 24 शिकारीपाड़ा 1, 2, 3, 4, 5, 6 व 71. जर्जर मलुटी बेनागड़िया सड़क 2. क्षतिग्रस्त पुलिया3. अब्दुल मुतालिब4. आदित्यनाथ गोस्वामी5. विश्वेर टुडू 6. गुरूदास चक्रवर्ती ……………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें