27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????. ?????? ????? ?? ?? ????????

अपराध. उत्पाद विभाग ने की छापेमारी 300 लीटर कच्चा शराब जब्त, 25 पर प्राथमिकीप्रतिनिधि, दुमका कोर्टउत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक संजय कुमार नेतृत्व में पुलिस नियंत्रण कक्ष दुमका, मसानजोड़ थाना पुलिस एवं रानीश्वर थाना पुलिस के सहयोग से अवैध शराब भट्टी चलाने वालों के यहां छापेमारी की गई. उत्पाद दुमका सह गोड्डा के अधीक्षक के […]

अपराध. उत्पाद विभाग ने की छापेमारी 300 लीटर कच्चा शराब जब्त, 25 पर प्राथमिकीप्रतिनिधि, दुमका कोर्टउत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक संजय कुमार नेतृत्व में पुलिस नियंत्रण कक्ष दुमका, मसानजोड़ थाना पुलिस एवं रानीश्वर थाना पुलिस के सहयोग से अवैध शराब भट्टी चलाने वालों के यहां छापेमारी की गई. उत्पाद दुमका सह गोड्डा के अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी की गई. मसानजोड़ एवं रानीश्वर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 300 लीटर अवैध कच्च शराब, 500 किलो जावा महुआ जब्त करते हुए 25 लोगों को नामजद एवं 5 अज्ञात लोगों के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 47 ए के तहत अभियोग दर्ज किया गया है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक संजय कुमार के अनुसार मसानजोड़ थाना क्षेत्र के झाझापाड़ा के सुभाष राणा, मुड़जोड़ा के शिवकुमार गोराई, रानीबहाल के सुनील साहा, रानीश्वर थाना क्षेत्र के दिगुली गांव के गौतम साहा, मधुसूदन साहा, भग्यधर साहा, सुनील साहा एवं शिवकुमार साहा तथा चावलिया गांव के अंबिका मंडल, काजल माल, श्यामल माल, शांति मंडल, निर्मल माल, ललटू मंडल, दिलीप मंडल, परिमल मंडल, विमल माल, गोपाल मंडल, संतोष मंडल एवं बासुकिनाथ मंडल इन सभी के यहां छापेमारी करने के दौरान अवैध कच्च शराब बरामद किया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही अवैध शराब बनाने वाले कारोबारी भाग खड़े हुए. पुलिस द्वारा छापेमारी करने की खबर से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें