17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???-3// ??? ?????// ?? ??? ?? ????? ?????, ???????? ?? ?? ??? ?? ???? ?? ??? ?????

पेज-3// टॉप बॉक्स// एक साल एक महीने गुजरे, तारामंडल की एक ईंट भी नहीं रख सकी सरकार 19 अक्तूबर 2014 को सीएम रहते हेमंत सोरेन ने किया था तारामंडल का शिलान्यास संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में तारामंडल का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है. यह तारामंडल राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में बनना था, जिसका […]

पेज-3// टॉप बॉक्स// एक साल एक महीने गुजरे, तारामंडल की एक ईंट भी नहीं रख सकी सरकार 19 अक्तूबर 2014 को सीएम रहते हेमंत सोरेन ने किया था तारामंडल का शिलान्यास संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में तारामंडल का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है. यह तारामंडल राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में बनना था, जिसका शिलान्यास एक साल एक महीने पहले रखा गया था. शिलान्यास करने के लिए खुद तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे थे तथा 30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस तारामंडल का शीघ्र निर्माण पूरा कराने का आश्वासन दिया था. तारामंडल के निर्माण को लेकर एक बार संबंधित विभाग की टीम दुमका पहुंची थी, लेकिन उसके बाद कुछ भी नहीं हुआ. अलबत्ता एक ईंट तक नहीं रखी जा सकी. तारामंडल बनने की घोषणा से खुश थे लोगउपराजधानी दुमका में इस तारामंडल की स्थापना का ध्येय इस क्षेत्र के बच्चों एवं लोगों को खगोलीय ज्ञान से मुखातिब कराना था. यही वजह थी कि इसे पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे संस्थान के पास ही स्थापित करने का निर्णय लिया गया था. शिलान्यास के दौरान भारी संख्या में युवा-छात्र और बच्चे भी जुटे थे. उन सभी के चेहरे में खुशी थी. आज शिलापट्ट दिखावे का हो गया है और उसमें लिखी बातें धूल की परत से धुंधली पड़ने लगी है.रघुवर सरकार ने भी नहीं ली अब तक सुधइस तारामंडल का जब शिलान्यास हुआ था, तो उसके चंद दिन बाद ही विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा हो गयी थी. चुनाव के बाद सरकार भी बदल गयी और रघुवर दास मुख्यमंत्री बन गये. उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद इस योजना का क्रियान्वयन ग्यारह महीने गुजर जाने के बाद भी नहीं हो सका. …………….फोटो24 दुमका 01…………….दुमका के पोलीटेकनिक परिसर में तारामंडल निर्माण के लिए लगा शिलापट्ट……………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें