शिवभक्तों ने सवा लाख पार्थिव शिवलिंग की पूजा की बैकुंठ चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी, प्रतिनिधि, बासुकिनाथबैकुंठ चतुर्दशी पर मंगलवार को बाबा फौजदारीनाथ दरबार में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. चार बजे भोर से मंदिर में शिवभक्तों का ताता लगा रहा. मंदिर में कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान हुए. भक्तों ने पुलिस व्यवस्था के तहत मंदिर गर्भगृह में पूजा अर्चना की. वहीं मंदिर में शिवभक्तों ने सवा लाख मिट्टी का पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधिवत पूजा अर्चना की. पंडितों ने उन्हें षोड्शोपचार विधि से दूध, दही, मधु, ईख का रस, घी आदि से पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक कराया. पंडित सुधाकर झा एवं सारंग झा ने बताया कि सवा लाख मिट्टी का पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा करने से भगवान भोलेनाथ जल्दी ही भक्तों की हर मनोकामनाएं पूरी करते हैं. शिवभक्त आशीत सिंह, अशोक कुमार आदि द्वारा हर साल मंदिर प्रांगण में पार्थिव शिवलिंग का भव्य तरीके से पूजा-अर्चना करते हैं.—————————-फोटो-24 बासुकिनाथ-01————————-अष्टजाम का समापन बासुकिनाथ. मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय अखंड हरे राम संकीर्तन अष्टजाम का समापन हुआ. आहुती देकर भक्तों ने भगवान के समक्ष सुख समृद्धि की कामना की. भक्त रामकिंकर यादव, मनोज यादव आदि ने बताया कि गांव-समाज के कल्याण के लिए संकट से उबरने के लिए भगवान के भक्तों के द्वारा कई वर्षों से लगातार मंदिर प्रांगण में संकीर्तन कार्यक्रम होते रहा है. इस अवसर पर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया. —————————- फोटो-24 बासुकिनाथ-02———————–
????????? ?? ??? ??? ??????? ??????? ?? ???? ??
शिवभक्तों ने सवा लाख पार्थिव शिवलिंग की पूजा की बैकुंठ चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी, प्रतिनिधि, बासुकिनाथबैकुंठ चतुर्दशी पर मंगलवार को बाबा फौजदारीनाथ दरबार में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. चार बजे भोर से मंदिर में शिवभक्तों का ताता लगा रहा. मंदिर में कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान हुए. भक्तों ने पुलिस व्यवस्था के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement