13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले चरण के लिए 26 से 29 तक होगा नोमिनेशन

दुमका : जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की. समाहरणालय सभागार में आयोजित इस समीक्षा बैठक में दुमका जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सभी थानों के थाना प्रभारियों ने निर्वाचन से संबंधित की गई तैयारियों से अवगत […]

दुमका : जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की. समाहरणालय सभागार में आयोजित इस समीक्षा बैठक में दुमका जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सभी थानों के थाना प्रभारियों ने निर्वाचन से संबंधित की गई तैयारियों से अवगत कराया.
उपायुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 26 से से 29 अक्तूबर तक निर्धारित है. इन चार दिनों में 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक ही नोमिनेशन होंगे. यानी नोमिनेशन के लिए हमारे पास केवल सोलह घंटे का समय ही है,जबकि पंचायत चुनाव में लोकसभा एवं विधानसभा की तुलना में अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक होती है. उन्होने कहा कि इस सोलह घंटे में हीं काफी अधिक संख्या में अभ्यथियों के नामांकन पत्रों को प्राप्त करना है. अत: जरूरी है कि नोमिनेशन में अलग अलग कार्यों के लिए पूर्व से हीं पदाधिकारियों व कर्मियों के नाम चिन्हित कर लिए जाएं.
अभ्यर्थी सहित केवल तीन ही व्यक्ति कर पायेंगे प्रवेश
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि समय से पूर्व नामांकन स्थल को चिन्हित कर बेरिकेटिंग सुनिश्चित करा ली जाए. साथ ही यह भी सुनिश्चित हो कि नामांकन कक्ष में अभ्यर्थी सहित केवल तीन ही व्यक्ति प्रवेश करें. उपायुक्त ने मतगणना स्थल पर वीडियोग्राफी, आरओ एवं एआरओ को उपलब्ध कराये गये नोमिनेशन से संबंधित चेक लिस्ट मिलान, अभ्यर्थियों की योग्यता एवं उम्र, तथा अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक अहर्ता से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिया.
मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं का भी लिया जायजा
डीसी व एसपी ने बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से कलस्टर प्वाईंटस एवं मतदान केद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों-अंचलाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को 24 अक्तूबर तक क्लस्टर एवं मतदान केंद्रों से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन भौतिक निरीक्षण कर समर्पित करने को कहा. बैठक में अपर समाहर्ता उदय प्रताप, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव, पुलिस उपाधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, बीडीओ-सीओ एवं सभी थाना के थाना प्रभारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें