दुमका : शहर के राखाबनी-बघनोचा इलाके के रहने वाले एक युवक का शव पास के कुंए से बरामद किया गया. मृतक का नाम कन्हाई राम था, जो 30 साल का था. कहा जा रहा है कि अत्यधिक शराब पीने और कुंए में गिर जाने से उसकी मौत हुई है. सुबह सुबह शुक्रवार को लोगों को कुंए से दुर्गंध मिली, तो उसमें शव तैरता देखा.
जानकारी मिलने पर टाउन इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद चौधरी ने पहुंचकर शव को कुंए से बाहर निकलवाया. मिस्त्री का काम करने वाला कन्हाई अक्सर शराब पीता था. दो दिन से वह घर नहीं लौटा था. चूंकि सडक से सटा हुआ कुंआ है तथा उसकी दीवार उतनी ऊंची नही है, इसलिए लोग यही संभावना जता रहे हैं कि कन्हाई नशे की अवस्था में उसमें गिर गया होगा.