Advertisement
एक बच्चे की मां पराये मर्द के प्रेमजाल में फंसी
प्रेमी ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म दुमका कोर्ट : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुडभंगा क रहनेवाली एक बच्चे की मां प्रेमी के प्रेमजाल में फंसकर तन-मन-धन लुटवाकर अपना जीवन बरबाद कर लिया. पीडित महिला ने मुडभंगा के ताहिर अंसारी के साथ अपने पति व बच्चे को लेकर मजदूरी करने जम्मू गयी थी. वहां […]
प्रेमी ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
दुमका कोर्ट : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुडभंगा क रहनेवाली एक बच्चे की मां प्रेमी के प्रेमजाल में फंसकर तन-मन-धन लुटवाकर अपना जीवन बरबाद कर लिया. पीडित महिला ने मुडभंगा के ताहिर अंसारी के साथ अपने पति व बच्चे को लेकर मजदूरी करने जम्मू गयी थी. वहां वे लोग किराये की कोठरी में रहकर मजदूरी करते थे. वहीं शादी का प्रलोभन देकर ताहिर ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया. महिला अपने पति व बच्चे के साथ वापस मुडभंगा लौट आयी.
उसका पति पुन: काम करने जम्मू चला गया. बीते कुर्बानी के वक्त ताहिर गांव वापस लौटा और 23 सितंबर की रात उसे अकेला पाकर शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही बक्से में रखे तीन हजार रुपये नगद और आठ हजार रुपये का जेवरात भी निकाल लिया. इस बात की जानकारी जब गांववालों को हुई, तो ताहिर अंसारी गांव छोडकर भाग गया. महिला के पति को जानकारी मिली, तो उसने उसे तलाक दे दिया.
प्रेमजाल में फंसकर सबकुछ लुटा देने के बाद पीीडित महिला ने मुफस्सिल थाना में ताहिर अंसारी के विरूद्ध भादवि की धारा 448, 376 व 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस पीडित महिला को इंसाफ दिलाने के लिए अनुसंधान कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement