14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले तीन चरणों में होंगे मतदान

तैयारी. अधिसूचना जारी होते ही जिले में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन रेस दुमका : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2015 से संबंधित एक बैठक सह प्रशिक्षण सत्र का आयोजन डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में किया गया, जिसमें जिले के तमाम पदाधिकारी शामिल हुए. इस बार प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड सदस्य) […]

तैयारी. अधिसूचना जारी होते ही जिले में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन रेस
दुमका : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2015 से संबंधित एक बैठक सह प्रशिक्षण सत्र का आयोजन डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में किया गया, जिसमें जिले के तमाम पदाधिकारी शामिल हुए. इस बार प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड सदस्य) पद के लिए 2518, ग्राम पंचायत के मुखिया पद के लिए 206, पंचायत समिति क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों के सदस्यों के लिए 251 एवं जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों के सदस्यों के लिए 25 पद के लिए यानी कुल 3000 पदों के लिए पंचायत चुनाव किये जाने हैं.
बैठक में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा यह भी बताया गया कि चुनाव के बावत कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, वाहन कोषांग, मतपेटिका कोषांग, प्रपत्र/सामग्री कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, लेखा जांच कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मतपत्र/डाकमतपत्र, मीडिया/कम्युनिकेशन कोषांग, जिला निर्वाचन पदा0 (पंचायत) कोषांग/कंप्यूटराइजेशन कोषांग, हेल्पलाइन एवं जनशिकायत कोषांग, मतदाता सूची विखंडीकरण कोषांग, लोजिस्टिक कोषांग, निवार्ची पदाधिकारी कोषांग (जिला परिषद सदस्य पद), निवार्ची पदाधिकारी कोषांग (पंचायत समिति सदस्य पद) का गठन कर लिया गया है.
पहला चरण: उग्रवाद प्रभावित प्रखंडों में चुनाव
पहले ही चरण में इस जिले के चार उग्रवाद प्रभावित प्रखंडों में चुनाव कार्य संपन्न कराये जायेंगे, इनमें रामगढ़, काठीकुंड, गोपीकांदर एवं शिकारीपाड़ा प्रखंड शामिल हैं. दूसरे चरण में दुमका, मसलिया एवं रानीश्वर में चुनाव होगा, जबकि तृतीय चरण में जामा, जरमुंडी एवं सरैयाहाट में मतदान कराये जायेंगे.
प्रखंडवार पंचायतों की कुल संख्या, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या, मुखिया/पंचायत समिति के क्षेत्रों की कुल संख्या जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या एवं प्रखंड के कुल मतदान केन्द्रों की संख्या का आंकड़ा इस प्रकार है
चार अलग-अलग रंग के रहेंगे मतपत्र
पंचायत निर्वाचन 2015 में एक मतदाता को एक ही समय चार पदों के लिए अलग-अलग रंग के मत पत्र दिये जायेंगे, जिस पर मुहर लगाकर मतदाता को एक ही मतपेटिका में डालना है. पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के सदस्य पद के लिए सफेद, पंचायत के मुखिया पद के लिए हल्का गुलाबी, पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए हल्का हरा एवं जिला परिषद के सदस्य पद के लिए हल्का पीला रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें