Advertisement
हिरणपुर के सीओ घूस लेते गिरफ्तार
निगरानी की कार्रवाई हिरणपुर (दुमका) : मका की निगरानी टीम ने गुरुवार को हिरणपुर के अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सीओ ने जमीन सीमांकन के एवज में रैयत उत्तम कुमार दास से रिश्वत की मांग की थी. इसकी शिकायत श्री दास ने निगरानी में की थी. […]
निगरानी की कार्रवाई
हिरणपुर (दुमका) : मका की निगरानी टीम ने गुरुवार को हिरणपुर के अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सीओ ने जमीन सीमांकन के एवज में रैयत उत्तम कुमार दास से रिश्वत की मांग की थी. इसकी शिकायत श्री दास ने निगरानी में की थी.
गुरुवार को दुमका के निगरानी डीएसपी माधव राव भार्गव के नेतृत्व में गठित टीम प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अंचलाधिकारी के सरकारी आवास के आसपास तैनात थी.
योजना के मुताबिक सुबह करीब 9.30 बजे उत्तम कुमार दास सीओ देवराज के आवास पर पहुंच कर उनको हजार-हजार का 20 नोट जैसे ही दिया, उसी समय निगरानी टीम ने छापेमारी कर दी और सीओ को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. निगरानी टीम देवराज को अपने साथ गिरफ्तार कर रांची ले गयी. मौके पर निगरानी टीम दुमका के इंस्पेक्टर अनिल कुमार चौबे, किशोर तिर्की व शंभु प्रसाद भी मौजूद थे.
क्या है मामला
हिरणपुर अंचल क्षेत्र के सुंदरपुर स्थित जमीन को लेकर पंचानन बीट व उत्तम कुमार दास के बीच पाकुड़ न्यायालय में मामला चल रहा था. इसी मामले में न्यायालय द्वारा अंचल कार्यालय से विवादित जमीन का सीमांकन कराने का आदेश दिया गया था. जमीन सीमांकन कराये जाने में अंचल कार्यालय द्वारा विलंब किये जाने पर एक पक्ष उत्तम कुमार दास ने अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता से संपर्क साधा. सीमांकन कराने के एवज में सीओ ने 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. इसकी शिकायत श्री दास ने निगरानी से की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement