24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… सरसावाद में पीएचसी के लिए जमीन स्थानांतरण का प्रस्ताव

प्रतिनिधि, जामाविकास भवन जामा में प्रमुख कालेश्वर सोरेन की अध्यक्षता में मासिक पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. अंचलाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि दुमका-नाला पथ एमबीआर के पथ उन्नयन के लिए मौजा नवाडीह, मनकापहाड़ी एवं गादी जिरूलिया में जंगल झाड़ी जमीन को विमुक्त करने के लिए अभिलेख पारित किया गया है. डोमननपहाड़ी मौजा […]

प्रतिनिधि, जामाविकास भवन जामा में प्रमुख कालेश्वर सोरेन की अध्यक्षता में मासिक पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. अंचलाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि दुमका-नाला पथ एमबीआर के पथ उन्नयन के लिए मौजा नवाडीह, मनकापहाड़ी एवं गादी जिरूलिया में जंगल झाड़ी जमीन को विमुक्त करने के लिए अभिलेख पारित किया गया है. डोमननपहाड़ी मौजा में पुश शरण स्थली के लिए विमुक्त किया गया है. सरसावाद में पीएचसी के लिए जमीन स्थानांतरण करने का प्रस्ताव पारित किया गया. प्रखंड प्रसार पदाधिकारी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह के द्वारा गु्रप निर्माण पर राशि आवंटित की गयी. लेकिन बैंक द्वारा एक गु्रप को पचास हजार रुपये की स्वीकृति मिली है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि पुराने कार्ड के बदले नये कार्ड को आंतिम रूप दिया जा रहा है. कल्याण विभाग की ओर से सभी लड़के को सूचित किया जा रहा है कि वर्तमान में कल्याण विभ्रााग की ओर से 150 साइकिल भंडार में है. मौके पर उपप्रमुख पूनम देवी, बीडीओ विवेक कुमार सुमन, बीडब्ल्यूओ विपिन चंद्र झा, सीओ शैलेश कुमार सिंह, सीडीपीओ कुमारी शंाति जायसवाल, बीइइओ बंदना कुमारी सिंह, बीइओ उमेश चरण सिंह,पंचायत समिति सदस्य कालेश्वर मुर्मू, अंजनी खिरहर, गीताजंलि आदि मौजूद थे…………………………………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें