प्रतिनिधि नोनीहाट नोनीहाट पताल गंगा मंदिर पथ में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इस पथ में फैले गंदगी और बदबू की वजह से श्रद्धालुओं का इस रास्ते से गुजरना दूभर हो गया है. यहां के बाजार से होकर मंदिर पहुंचने वाली रास्ता मंझियान पोखर होकर जाती है, जिसकी लंबाई लगभग डेढ सौ मीटर होगी, इसके दोनों ओर कूडा कचरा बिखरे पडे हैं. दुखद है कि इस पथ के पीसीसी निर्माण के प्रति स्थानीय स्तर पर या प्रखंड व जिला स्तर पर योजना सूची में शामिल कर स्वीकृति नहीं प्रदान की जा रही है. अशोक कुमार, रोहित कुमार,रोहित मुनका बताते हैं कि पताल गंगा जलेश्वर बाबा और रानी सतीदादी मंदिर पहुंचने के यह पथ भक्तों के लिये अहम है तथा शादी विवाह के रस्म अदायगी को लेकर पथ की खास पहचान है. इसके साथ यह बाय पास पथ होने के कारण काफी व्यस्त पथ है. इस पथ के गंदगी और निर्माण के प्रति किसी का ध्यान नही जाना बेहद दुखद है. पथ पर फैले कूडा कचरा की सफाई के साथ इस पथ पर कूडा कचरा डालने पर पाबंदी की दिशा में सार्थक प्रयास की जरुरत है. पथ के बगल मंझियान पोखर के ईदगिर्द लोग शौच करते हैं जो पथ से गुजरने बालों को तन मन पर बुरा प्रभाव डाल रहे हैं. समस्या गंभीर है निदान संभव है जरुरत है समस्या के प्रति संवेदनशीलता की………………………………..फोटो04 नोनीहाट 1मंदिर जाने वालेे रास्ते में लगा गंदगी का अंबार………………………………
BREAKING NEWS
गंंगा मंदिर पथ में लगा गंदगी का अंबार
प्रतिनिधि नोनीहाट नोनीहाट पताल गंगा मंदिर पथ में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इस पथ में फैले गंदगी और बदबू की वजह से श्रद्धालुओं का इस रास्ते से गुजरना दूभर हो गया है. यहां के बाजार से होकर मंदिर पहुंचने वाली रास्ता मंझियान पोखर होकर जाती है, जिसकी लंबाई लगभग डेढ सौ मीटर होगी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement