– सीएचसी रानीश्वर में एएनएम व सहियाओं की कार्यशाला आयोजित- दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति न ले दवा. प्रतिनिधि,रानीश्वरसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीश्वर में सोमवार को फाइलेरिया की दवा वितरण को लेकर एएनएम व सहियाओं का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया़ कार्यशाला में उपस्थित जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ जाबेद ने पांच से सात मई तक फाइलेरिया की दवा का वितरण घर-घर करने की जानकारी दी़ डॉ जाबेद ने कहा कि दवा दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को नहीं देनी है. खाली पेट दवा भी नहीं खाना है़ दो साल से ऊपर बच्चे को एक गोली, छह से 14 वर्ष वालों को दो गोली व 15 वर्ष से ऊपर तीन गोली खिलाने को कहा़ इसके अलावा जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ जाबेद ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र के अधीन आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर दिये जानेवाले नियमित टीकाकरण के बारे में भी समीक्षा की़ इस दौरान कई एएनएम सही जबाव नहीं दे पायीं. डॉ जाबेद ने वैसे एएनएम को अपने काम में सुधार लाने की चेतावनी दी़ बांसकुली स्वास्थ्य उपकेंद्र की एएनएम कार्यशाला से अनुपस्थित रही़ नियमित टीकाकरण में गड़बड़ी को रोकने के लिए उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जैनुल आवेदिन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया़ कार्यशाला में अशोक गोराई, आरीफ, अर्चना भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे़————————फोटो 4 डीएमके/ रानीश्वर 1व 2कार्यशाला को संबोधित करते पदाधिकारी व उपस्थित प्रतिभागी
ओके.. घर-घर पहुंचायी जायेगी फाइलेरिया की दवा
– सीएचसी रानीश्वर में एएनएम व सहियाओं की कार्यशाला आयोजित- दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति न ले दवा. प्रतिनिधि,रानीश्वरसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीश्वर में सोमवार को फाइलेरिया की दवा वितरण को लेकर एएनएम व सहियाओं का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया़ कार्यशाला में उपस्थित जिला आरसीएच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement