21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक भी बच्चें शिक्षा से वंचित न रहे

सुग्गापहाड़ी व गोवासोल स्कू ल में मंत्री लोइस मरांडी ने लिया बच्चों का नामांकन, कहा: विद्यालय चलें चलाएं अभियान तहत दो बच्चे का किया नामांकन मसलिया : समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने गुरुवार को स्कूल चलें, चलाएं अभियान के समापन समारोह में प्रखंड के सुग्गापहाडी व गोवासोल मध्य विद्यालय पहुंची और इन स्कूलों […]

सुग्गापहाड़ी व गोवासोल स्कू ल में मंत्री लोइस मरांडी ने लिया बच्चों का नामांकन, कहा:

विद्यालय चलें चलाएं अभियान तहत दो बच्चे का किया नामांकन

मसलिया : समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने गुरुवार को स्कूल चलें, चलाएं अभियान के समापन समारोह में प्रखंड के सुग्गापहाडी व गोवासोल मध्य विद्यालय पहुंची और इन स्कूलों में बच्चों का स्वयं नामांकन किया.

मंत्री डॉ लोइस सबसे पहले प्रखंड के सुग्गापहाड़ी उतक्रमित मध्य विद्यालय पहुंची, जहां उन्होंने वर्ग प्रथम में दिनु टुडू व बाहामुनी मुमरू दो बच्चे का नामांकन किया. बाद में वे गोवासोल भी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में एक -एक लाख रुपये की लागत से सीएसआर के तहत बीसीसीएल द्वारा बनवाये जाने वाले शौचालय का भी शिलान्यास किया. डॉ लोइस ने समारोह को संबोधित करते हुए क हा कि स्कूल चलें, चलाएं एक अभियान ही नहीं है. इसे सतत जारी रखने की जरूरत है. हम सभी का संकल्प लेना होगा कि समाज में एक भी बच्चें स्कूली शिक्षा पाने से वंचित न हो.

समाज शिक्षित होगा तो देश भी दिनोदिन आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी. द्वितीय सूची शीघ्र जारी होगा. नयी नियुक्तियां भी जल्द ही होंगी. बाद में डॉ लोइस ने गोवासोल मध्य विद्यालय में पहुंच कर उक्त स्कूल को एक मॉडल स्कूल का दरजा देने की घोषणा की. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चों का नामांकन कराने के साथ हम सभी अभिभावकों को दायित्व है कि बच्चे नियमित स्कू ल अवश्य आयें. मौके पर डीएससी मसुदी टुडू, बीइइओ हेलेन मरांडी, बीपीओ मार्शल ऋ षिराज टुडू व उषाकि रण हांसदा, विवेकानंद यादव, मानिक चंद महतो, जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता, गौरीशंकर यादव सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

‘‘जिले में विद्यालय चले चलायें अभियान के तहत सामूहिक प्रयास से हमने 16110 बच्चों के लक्ष्य से आगे 18000 से भी अधिक बच्चों का नामांकन 17 से 30 अप्रैल के बीच हमने किया है.

प्रयास कार्यक्रम के जरिये हम बाल संसद, को-करिकुलर एक्टिविटी से विद्यालय संचालन को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे और जिन बच्चों का दाखिला कराया गया है, उनकी उपस्थिति नियमित सुनिश्चित कराने का प्रयास करेंगे.’’

– राहुल कुमार सिन्हा, डीसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें