24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…. कैम्पस// डी-3 की परीक्षा 18 मई से, कार्यक्रम जारी

दुमका . सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने स्नातक खंड-3 सत्र 2014 का परीक्षा 18 मई से आरंभ होगी. सैद्धांतिक परीक्षाएं आठ जून तक चलेगी. सहायक कुलसचिव राजकुमार झा ने बताया कि सभी पत्रों की परीक्षा प्रथम पाली में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी. परीक्षा कार्यक्रम सभी महाविद्यालयों को भेज दिया गया […]

दुमका . सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने स्नातक खंड-3 सत्र 2014 का परीक्षा 18 मई से आरंभ होगी. सैद्धांतिक परीक्षाएं आठ जून तक चलेगी. सहायक कुलसचिव राजकुमार झा ने बताया कि सभी पत्रों की परीक्षा प्रथम पाली में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी. परीक्षा कार्यक्रम सभी महाविद्यालयों को भेज दिया गया है.——————18 मई 2015: इनवायरमेंटल स्टडीज 19 मई 2015: कॉमर्स-1 जेनरल20 मई 2015: जियोग्राफी- 3 जेनरल21 मई 2015: ऑनर्स-5 (सभी विषय) केमिस्ट्री ऑनर्स-9 22 मई 2015: एलएसडब्ल्यू 3 पत्र जेनरल23 मई 2015: केमिस्ट्री-3 जेनरल सायक्लोजी -3 जेनरल25 मई 2015: ऑनर्स-6 (सभी विषय) केमिस्ट्री ऑनर्स-1026 मई 2015: मैथमेटिक्स-3 जेनरल स्टेटिसटिक्स-3 जेनरल27 मई 2015: हिस्ट्री-3 जेनरल एआईएच एंड सी-3 जेनरल कॉमर्स-2 जेनरल (इनकम टैक्स)28 मई 2015: फिजिक्स-3 जेनरल सोसियोलोजी-3 जेनरल29 मई 2015: ऑनर्स-7 पत्र (सभी विषय) एंथ्रोपोलोजी-3 जेनरल30 मई 2015: जियोलॉजी-3 जेनरल कॉमर्स- 3 जेनरल (बिजनेस स्टेटिसटिक्स)1 जून 2015 : बॉटनी-3 जेनरल इकोनोमिक्स-3 जेनरल रुरल इकोनोमिक्स-3 जेनरल2 जून 2015: ऑनर्स-8 (सभी विषय) होम साइंस-3 जेनरल5 जून 2015: जूलोजी-3 जेनरल फिलोसोफी-3 जेरनल6 जून 2015: पॉलिटिकल साइंस-3 जेनरल गांधीयन थॉट-3 जेनरल8 जून 2015: लैंग्वेज एंड लिटरेचर-3 जेनरल (हिंदी, अंग्रेजी, बंगला, संताली, उर्दू, मैथिली,संस्कृत एवं पारसी)————————————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें