22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…. प्रोत्साहन राशि भुगतान में विलंब से सहियाओं में आक्रोश

-सहिया साथी की मासिक बैठक संपन्नजामा . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा में सहिया साथी की मासिक बैठक संपन्न हुई. जिसमें प्रखंड में कार्यरत 15 सहिया साथी ने हिस्सा लिया. बैठक में सहिया साथी ने एकमत से कम मानदेय राशि का भुगतान, गृह भ्रमण आदि मद की राशि नहीं मिलने से क्षोभ है. प्रोत्साहन राशि मद […]

-सहिया साथी की मासिक बैठक संपन्नजामा . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा में सहिया साथी की मासिक बैठक संपन्न हुई. जिसमें प्रखंड में कार्यरत 15 सहिया साथी ने हिस्सा लिया. बैठक में सहिया साथी ने एकमत से कम मानदेय राशि का भुगतान, गृह भ्रमण आदि मद की राशि नहीं मिलने से क्षोभ है. प्रोत्साहन राशि मद में करीब 25 लाख रुपये की राशि भुगतान योग्य है. लेकिन प्रखंड लेखा प्रबंधक के कारण मात्र सात लाख रुपये का भुगतान किया गया है. सूची में मरियम हेंब्रम, मोनिका हांसदा, संतोषनी मुर्मू, निर्मला मुर्मू, मीणा हेंब्रम एवं फुल मुर्मूकी है. मौके पर बीटीटी राजेश कुमार, पम्मी कुमारी उपस्थित थीं. इस बाबत में प्रखंड लेखा प्रबंधक ने बताया कि भुगतान का क्रम जारी है. 15 दिनों में बकाया राशि का भुगतान सभी सहिया साथी को कर दिया जायेगा………………………………….फोटो25 जामा-सहिया साथी अपनी समस्याओं पर विचार करते……………………………………..चार दिवसीय भीटी प्रशिक्षण का द्वितीय दिवस संपन्नजामा:साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत चार दिवसीय भीटी प्रशिक्षण जामा प्रखंड के मोहलवाना, तपसी, सिमरा एवं चिकनियां पंचायत में चल रहा है. मोहलवाना पंचायत में 66,तपसी में 68, सिमरा में 60 एवं चिकनियंा में 74 भीटी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है. मध्य विद्यालय जामा में मोहलवाना पंचायत का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर निंरजन यादव एवं नीलम कुमारी दे रही है. प्रखंड की ओर से ट्रेनिंग के सफल संचालन हेतु केआरपी द्वय शैलेंद्र राय एवं उदय नारायण सिंह देख रहे है. इस आशय की जानकारी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक डा सनाथ यादव ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें