प्रतिनिधि, दलाही विधवा सम्मान योजना के अंतर्गत लाभुकों के बीच बकरा-बकरी का वितरण लहरजोडि़या विद्यालय प्रांगण में रविवार को शिविर लगा कर किया गया. अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला पशु पालन पदाधिकारी राम किशोर प्रसाद मेहता ने लाभुक बुलूरानी दे, जीरामुनी मिर्धा, रासमुनी मिर्धा, सरिता टुडू, पाक्कु मुर्मू को एक-एक यूनिट बकरी दी गई. वहीं 2014-15 के चयनित लाभुकों को विधवा सम्मान योजना के तहत लाभुकों को लाभ पहुंचाया गया. मौके पर भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार, गोलबंधा पंचायत मुखिया संतोषिनी सोरेन, पशु सहायक कृष्ण किशोर नंदी, विनय हेम्ब्रम, ग्रामीण निशित वरण गोलदार, अशित वरण गोलदर आदि मौजूद थे़ ———————–सेविका चयन के लिये आमसभा आज दलाही. मसलिया बाल विकास परियोजना के अगंनबाड़ी केंद्र खैरबनी, धोवना एवं जरगड़ी में सोमवार को सेविका चयन को लेकर आमसभा की जायेगी. आईसीडीएस से मिली जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल सोमवार को खैरबनी में 10 बजे, धोवना में 12 बजे एवं जरगड़ी में 02:30 बजे आमसभा में सेविकाओं का चयन कर चयन पत्र दिया जायेगा. चयन समिति में सीडीपीओ कुमारी ऋतु, महिला पर्यवेक्षिका, संबंधित पंचायत मुखिया, प्रधानाध्यापक, एएनएम एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहेंगे़
BREAKING NEWS
विधवा लाभुकोंे को मिली बकरियां
प्रतिनिधि, दलाही विधवा सम्मान योजना के अंतर्गत लाभुकों के बीच बकरा-बकरी का वितरण लहरजोडि़या विद्यालय प्रांगण में रविवार को शिविर लगा कर किया गया. अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला पशु पालन पदाधिकारी राम किशोर प्रसाद मेहता ने लाभुक बुलूरानी दे, जीरामुनी मिर्धा, रासमुनी मिर्धा, सरिता टुडू, पाक्कु मुर्मू को एक-एक यूनिट बकरी दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement