Advertisement
निजी क्लिनिक ने भी किया रेफर
दुमका : शहर के गांधी मैदान में लगे डिजनी लैंड मेला में शनिवार को घूमने आया एक बच्च झूले से गिर गया. झूले से गिरने के बाद उसका गाल फट गया और खून बहने लगा. घायलावस्था में परिजन ने उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सर्जन नहीं थे. इस कारण उसे प्राथमिक इलाज किये बगैर […]
दुमका : शहर के गांधी मैदान में लगे डिजनी लैंड मेला में शनिवार को घूमने आया एक बच्च झूले से गिर गया. झूले से गिरने के बाद उसका गाल फट गया और खून बहने लगा. घायलावस्था में परिजन ने उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सर्जन नहीं थे. इस कारण उसे प्राथमिक इलाज किये बगैर ही लौटा दिया गया.
बाद में परिजनों ने उसे निजी क्लिनिक में भरती कराया, वहां केवल प्राथमिक इलाज ही हुआ और रेफर कर दिया गया. रसिकपुर कॉलेज रोड के धर्मेद्र तिवारी का परिवार डिजनीलैंड मेला गया था. इस दौरान उनका बेटा आर्यन ब्रेक डांस झूले में चढ़ा, लेकिन चलते झूले मेंआर्यन चिल्लाने लगा. तब परिवार वालों ने झूले को रोकने का निवेदन किया. इसके बाद झूला रोक दिया गया और जैसे ही बच्चे ने उतरने की कोशिश की, तो झूला फिर से चालू हो गया. जिसके झटके से बच्च थोड़ी दूर जाकर गिर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement