29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तसर उत्पादन के लिए नोनीहाट का इलाका श्रेष्ठ

नोनीहाट : दुमका वन प्रमंडल के हिजला पश्चिम प्रक्षेत्र के रेंजर सीताराम चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को नोनीहाट वन वीट परिसर में एक दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में मसलिया, जामा, रामगढ़ बासुकिनाथ एवं सरैयाहाट वन क्षेत्र से वन प्रबंधन एवं सुरक्षा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने […]

नोनीहाट : दुमका वन प्रमंडल के हिजला पश्चिम प्रक्षेत्र के रेंजर सीताराम चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को नोनीहाट वन वीट परिसर में एक दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में मसलिया, जामा, रामगढ़ बासुकिनाथ एवं सरैयाहाट वन क्षेत्र से वन प्रबंधन एवं सुरक्षा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने भाग लिया.
रेंजर श्री चौधरी ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए बताया कि यह क्षेत्र तसर उत्पादन के लिये काफी उपायुक्त है. तसर उत्पादन कार्य के प्रति समूह को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि इससे न केवल अपने व अपने परिवार के लिए बल्कि क्षेत्र में समृद्धि लाना संभव है. श्री चौधरी ने समूह को इस कार्य में हर संभव सहायता करने का विश्वास दिलाया और कहा कि भविष्य में यह क्षेत्र तसर पैदावार में अपनी अलग पहचान बनाये, इसके लिये उन सबों की लगन और कौशल के बूते आने वाले दिनों में सच साबित होगा. मौके पर काठीकुंड के पीपीओ मो नईम ने समूह को तसर उत्पादन की तकनीकी जानकारी विस्तार से दी.
उन्होंने तसर के अंडेअग्र परियोजना से ही लेने की सलाह दी और बताया कि मात्र 45 दिनों की मेहनत से वे आसानी से 50 से 60 हजार रुपये अजिर्त कर सकते हैं, जिससे आर्थिक हालत को सुदृढ़ किया जा सकता है. प्रशिक्षण में वनपाल जयकांत मंडल जगदीश मांझी छक्कू प्रसाद मंडल समिति के गुरु टुडू, उमाकांत मिश्र,शंकर झा, रमेश प्रसाद साह, धीरज कुमार झा, देवीशल हांसदा, सुनील मंडल, नागेश्वर मंडल, उमाकांत मांझी, जुगनू मांझी, सुबोध यादव, व्यास यादव, श्याम गोविंद मांझी, जलधर मंडल, गोबर्धन राउत एवं अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें