मसलिया . प्रखंड के आमगाछी पंचायत के तिलाबाद आंगनबाड़ी केंद्र का चापानल खराब है. सेविका नियती गोरांई से मिली जानकारी के अनुसार चापानल खराब होने की सूचना बाल विकास परियोजना कार्यालय मसलिया के अलावे पंचायत के मुखिया को भी दी गयी है. लेकिन छह महीना बाद भी उसकी मरम्मती नहीं करायी गयी. मुखिया लगोनी मुर्मू ने कहा कि गांव में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन कर जल सहिया का चयन कर लिया गया है. विभाग द्वारा अभी तक समिति के खाते में चापानल मरम्मती के लिए राशि नहीं भेजी गयी है. आवंटन मिलने के बाद ही पंचायत के सभी खराब चापानलों की मरम्मती करा दी जायेगी. वहीं छोटाचापुडिया-बेदिया गांव के बीच पुलिया ध्वस्त होने से आवागमन बाधित हो गया. ग्रामीण जितेन दास, एमानुएल मरांडी, दिनेश मरांडी से मिली जानकारी के अनुसार तीन दशक पहले निर्मित पुलिया शनिवार की देर रात अचानक ध्वस्त हो गया है. सड़क पर बहता है गंदा पानीरानीश्वर. सदर प्रखंड के रानीबहाल पंचायत के विभिन्न गांवों के रास्ते में गंदा पानी बहता है़ पंचायत के रानीबहाल नतुनपाड़ा, पहाड़पुर, बालीराम आदि गांवों के बीच गाडे़ गये चापानलों के पास शॉकपीट नहीं बनाया गया है़ ————————-फोटो 9 डीएमके/रानीश्वर 4रानीबहाल के पहाडपुर गांव के रास्ते में बहता गंदा पानीफोटो-9डीएमके /मसलियातिलाबाद आंगनबाडी कंेद का चापानल खराब पडाफोटो-9 डीएमके/मसलियाछोटाचापुडिया-बेदिया गांव के बीच ध्वस्त पुलिया
BREAKING NEWS
ओके… कही चापानल तो कही पूल-पुलिया बेहाल
मसलिया . प्रखंड के आमगाछी पंचायत के तिलाबाद आंगनबाड़ी केंद्र का चापानल खराब है. सेविका नियती गोरांई से मिली जानकारी के अनुसार चापानल खराब होने की सूचना बाल विकास परियोजना कार्यालय मसलिया के अलावे पंचायत के मुखिया को भी दी गयी है. लेकिन छह महीना बाद भी उसकी मरम्मती नहीं करायी गयी. मुखिया लगोनी मुर्मू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement