25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएल क ार्ड के लिए लोगों ने बीडीओ को दिया आवेदन

मसलिया . प्रखंड के कुसुमघाटा पंचायत के दुमदुमी गांव के लोगों ने मंगलवार को बीपीएल कार्ड के लिए बीडीओ मसलिया को एक लिखित आवेदन दिया है. आवेदन देनेवाले में दुमदुमी गांव के कालीपद किस्कू, पानधारी हेंब्रम, आदित्य किस्कू, गायनाधन हांसदा, दूर्गा टुडू, अफिसर मरांडी, बोदीलाल हेंब्रम, दामोदर मरांडी, रूपधन हांसदा, विमल हेंब्रम, शिवुधन हेंब्रम, बलाई […]

मसलिया . प्रखंड के कुसुमघाटा पंचायत के दुमदुमी गांव के लोगों ने मंगलवार को बीपीएल कार्ड के लिए बीडीओ मसलिया को एक लिखित आवेदन दिया है. आवेदन देनेवाले में दुमदुमी गांव के कालीपद किस्कू, पानधारी हेंब्रम, आदित्य किस्कू, गायनाधन हांसदा, दूर्गा टुडू, अफिसर मरांडी, बोदीलाल हेंब्रम, दामोदर मरांडी, रूपधन हांसदा, विमल हेंब्रम, शिवुधन हेंब्रम, बलाई सोरेन सहित 53 लोगों ने एक हस्ताक्षर बनाकर बीडीओ मसलिया को दिया है. इस आवेदन पर लिखा है कि दुमदुमी गांव के 53 लोगों का नाम बीपीएल सूची में है. पूर्व क ा कार्ड भी हाथ में है. लेकिन इस वार की बीपीएल सूची से सारी लोगों का नाम हटाकर गांव के सुखी संपन्न परिवारों के लोगों का नाम जोड दिया गया है. अपने आवेदन पर यह भी लिखा है कि इसमें से कई लोगों का नाम बीपीएल सूची तो काफी दूर, क ई लोगों का नाम भी सूची से गायब है. इस संबंध में बीडीओ चंद्रजीत सिंह ने लोगों को बताया कि बीपीएल सूची पूर्व में ही बनाया गया है. फिर भी इसकी जांच एक सप्ताह के भीतर कराकर सही लोगों का नाम बीपीएल सूची में जरूर डाला जायेगा.——————-फोटो-24 डीएमके/मसलियादुमदुमी गांव के लोगों ने बीपीएल कार्ड के लिए दिया आवेदन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें