दुमका : जनजातीय हिजला मेला का उद्घाटन पारंपरिक वाद्ययंत्र सिंगा-सकवा की गूंज के बीच मुख्य अतिथि हिजला के ग्राम प्रधान सुनीराम हेंब्रम करेंगे. बाद में प्रथम द्वार एवं हिजला द्वार में भी फीता काटा जायेगा. अतिथियों का स्वागत मन्दान भेड़ बजाकर किया जायेगा. खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिथि झंडा फहराकर करेंगे.
इस अवसर पर संत जोसेफ स्कूल गुहियाजोरी, एसपी महिला कॉलेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय दुमका व काठीकुंड, अजजा आवासीय विद्यालय कड़हलबिल, संत तेरेसा बालिका उवि, आदिवासी महिला कल्याण छात्रावास कड़हलबिल की छात्रओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा.