प्रतिनिधि, दुमका यदि डायन में मारने की शक्ति होती तो भारत सरकार देश की सीमा पर डायनों को ही तैनात करती. डायन कहना कानूनी अपराध है. उक्त बातें बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य भंते बुद्ध प्रकाश ने प्लस टू पिछड़ी जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आये दिन डायन बता कर महिला को मैला पिलाना, सिर मुड़वा कर गांव से बाहर भगा देना, हत्या करना, मासूम बच्चों की बलि देना आदि खबरें देखने-पढ़ने को मिलती है. भंते ने कहा कि जहां एक ओर विज्ञान एवंं टेक्नोलॉजी के युग में देश-विदेश के वैज्ञानिक मंगल ग्रह पर पहुंच रहे हैं, वहीं कई टीवी चैनलों पर सुरक्षा कवच, धन लक्ष्मी, सिद्धिमाला आदि यंत्रों की बिक्री धड़ल्ले से जारी है. उन्होंने इस पर चिंता प्रकट करते हुए इसे देश के करोड़ों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया है. भंते ने बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए अंधविश्वास छोड़ कर विज्ञान को अपनाने की सलाह दी. उन्होंने इस दौरान करीब दो फीट का तलवार मुंह में डाल लिया, फिर अपना हाथ काट लिया, बगैर माचिस के आग जलाया और कहा कि यह कोई जादू नहीं है, बल्कि विज्ञान का चमत्कार है. ………………..फोटो19 दुमका- भंते बुद्धप्रकाश.
BREAKING NEWS
अंधविश्वास छोड़े, विज्ञान को अपनायें: भंते
प्रतिनिधि, दुमका यदि डायन में मारने की शक्ति होती तो भारत सरकार देश की सीमा पर डायनों को ही तैनात करती. डायन कहना कानूनी अपराध है. उक्त बातें बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य भंते बुद्ध प्रकाश ने प्लस टू पिछड़ी जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement