इटखोरी : चोरकारी में पावर ग्रिड निर्माण की चाहरदीवारी का कार्य बुधवार से शुरू हो गया. कार्य शुरू होने के दौरान गांव के कुछ ग्रामीणों ने अपनी रैयती जमीन होने का दावा कर काम बंद करा दिया. बाद में कॉन्ट्रेक्टर ने इसकी सूचना थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिन्हा को दी.
मामले की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी कार्य स्थल चोरकारी पहुंच़े उसके बाद जमीन पर मालिकाना हक जताने वाले लोगों से बातचीत की. थाना प्रभारी ने भू मालिकों को जमीन के कागजात उपलब्ध कराने को कहा. लोगों ने गुरुवार को जमीन से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने का समय लिया.
उसके बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर कार्य पुन: प्रारंभ हुआ़ ज्ञात हो कि सिविल वर्क का काम रांची के श्रीराम एरेक्शन वर्कस लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है. इसके तहत निर्धारित भूमि का संवेदक द्वारा चाहरदीवारी का काम कराया जाना है.
उक्त योजना इसी वर्ष सितंबर माह में पूरा कर लिया जाना है. ज्ञात हो कि राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने 27 फरवरी 2011 को इस योजना का शिलान्यास किया था.