कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकाडीसी ऑफिस में चपरासी की नौकरी की चाह में काठीकुंड बाजार क ा जगन्नाथ मंडल ठगी का शिकार हो गया. 24 जनवरी 2015 को जगन्नाथ मंडल के पिता बस से काठीकुंड जा रहे थे. उसी बस में उनकी एक व्यक्ति से मुलाकात हुई, जिसने अपना नाम अशोक साह बताया और कहा कि वह डीसी ऑफिस का बड़ा बाबू है. डीसी ऑफिस में चपरासी की नौकरी दिलाने और अनुदान में ट्रैक्टर दिलाने का प्रलोभन दिया. नौकरी के लिए उसने एक लाख बीस हजार रुपये का भुगतान किस्तों में करने का प्रस्ताव दिया. शाम को अशोक फोन कर जगन्नाथ मंडल के घर पहुंचा और रात को ठहरने के बाद दूसरे दिन साठ हजार रुपये लेकर दुमका आने की बात कहकर चला गया. दुमका जाकर जगन्नाथ मंडल और उसके पिता ने अशोक साह को और चालीस हजार रुपये दिया. कुछ दिन बीतने के बाद जब फोन पर संपर्क नहीं हुआ, तो दुमका डीसी ऑफिस जाकर पता किया. वहां जाकर पता करने पर न तो उस नाम का शख्स कोई वहां मिला, अपने को ठगी का शिकार महसूस कर जगन्नाथ मंडल ने नगर थाना में भादवि की धारा 406, 420 के तहत डीसी ऑफिस के उक्त कथित बड़ा बाबू अशोक साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.——————छेड़खानी का मामला दर्जदुमका कोर्ट . मसानजोर थाना क्षेत्र के पारसिमला की शिखा गोराई ने गांव के ही तारक गोराई, गणेश गोराई, मंजू गोराई के विरुद्ध मारपीट करने एवं छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. वहीं दूसरे पक्ष में के तारकनाथ गोराई ने चंडी गोराई, षष्ठी गोराई, निर्मल गोराई, दक्षिण गोराई, भूदेव गोराई एवं उसकी पत्नी के विरुद्ध जमीन विवाद को लेकर घर पर आकर मारपीट किये जाने का मामला दर्ज कराया है.
BREAKING NEWS
टॉप बाक्स// डीसी आफिस का बड़ा बाबू बनकर // नौकरी लगाने के नाम पर ठगी
कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकाडीसी ऑफिस में चपरासी की नौकरी की चाह में काठीकुंड बाजार क ा जगन्नाथ मंडल ठगी का शिकार हो गया. 24 जनवरी 2015 को जगन्नाथ मंडल के पिता बस से काठीकुंड जा रहे थे. उसी बस में उनकी एक व्यक्ति से मुलाकात हुई, जिसने अपना नाम अशोक साह बताया और कहा कि वह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement