25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज बाबा बनेंगे दुल्हा

शिव विवाहोत्सव : भोलेनाथ को लगा उबटन, महाशिवरात्रि आज बासुकिनाथ : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा फौजदारीनाथ का मंदिर सज-धज कर तैयार है. पूरे मंदिर को फू लों से सजाया गया है. साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गयी है. मंदिर प्रभारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने बताया कि मंगलवार […]

शिव विवाहोत्सव : भोलेनाथ को लगा उबटन, महाशिवरात्रि आज
बासुकिनाथ : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा फौजदारीनाथ का मंदिर सज-धज कर तैयार है. पूरे मंदिर को फू लों से सजाया गया है. साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गयी है. मंदिर प्रभारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने बताया कि मंगलवार को पूरे विधि विधान के साथ भगवान शिव व माता पार्वती की शादी होगी.
भगवान शिव को लगाया उबटन
बाबा फौजदारीनाथ व मैया पार्वती को विधिकरी शौखी कुंवर द्वारा सोमवार को उबटन लगाया गया. मंदिर में ढोल ढाक के बीच शौखी कुंवर व उसकी पत्नी द्वारामंदिर प्रांगण में बाबा का लावा कांसा भूंजने की रस्म पूरा किया. मंदिर प्रभारी संजय कुमार दास उसकी पत्नी, विधिकारी शौखी कुंवर व रुक्मिणी देवी द्वारा विवाह रस्म किया गया. मंदिर प्रांगण में महिलाओं द्वारा मौके पर विवाह मंगलगीत गाये तथा माता के प्रसाद स्वरूप महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर पहनाया. माता पार्वती को विधि विधान के साथ सोना, चांदी, काजल, व, अलता, दूर्वा आदि चढ़ाया गया.
पंचशूल को साफ किया
गुंबद पर से उतारे गये पंचशूल, कलश व त्रिशूल को साफ-सुथरा कर महाशिवरात्रि के दिन विधिकरी शौखी कूंवर व उसके परिवार के सदस्यों द्वारा चढ़ाया जायेगा.
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
महाशिवरात्रि पर भीड़ को देखते हुए मंदिर एवं मेला क्षेत्र में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किये गये हैं. मेला क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्वाइंटों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मंदिर प्रभारी संजय कुमार दास एवं थाना प्रभारी महेश कुमार सिंह ने बताया कि सादे लिवास में भी पुलिस बल मेला क्षेत्र में रहेंगे. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रहेगी. मंदिर कार्यालय में सीसीटीवी के मदद से मंदिर गर्भगृह व प्रांगण की व्यवस्था पर नियंत्रण रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें