प्रतिनिधि, रानीश्वर बस भाड़ा कम करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक विमान सिंह के नेतृत्व में दो घंटे तक सड़क जाम किया़ अभाविप के सदस्यों ने रानीश्वर बाजार में सड़क जाम कर दुमका-सिउड़ी पथ पर यातायात सेवा पूरी तरह से ठप कर दिया. सड़क जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी़ सुमन घोष ने बताया कि कई बार डीजल की कीमत घटने के बावजूद भी बस मालिकों को द्वारा बस भाड़ा कम नहीं किया गया है़ कहा कि अभाविप का आज का सड़क जाम सांकेतिक है़ बस भाड़ा कम नहीं होने पर संगठन द्वारा आंदोलन तेज किया जायेगा़ विमान सिंह ने बताया कि अभाविप का मुख्य मांग है बस भाड़ा में तीस प्रतिशत कम करना, छात्रों को बस भाड़ा में तीस प्रतिशत छूट देने, सभी बस पड़ावों में सरकार द्वारा निर्धारित बस भाड़ा की सूची लगाना, एक्सप्रेस व लोकल बसों की पहचान करना व बस टिकटों में बस का नाम एवं नंबर अंकित करना शामिल है़ मौके पर कार्तिक साहा, शुभदास कोड़ा, सोमेन घोष, वीरेंद्र हांसदा, जयदेव साह, शुभम सिंह, कामाख्या सिंह, सुमित दत्त, धनेश्वर हांसदा आदि शामिल थे़ सड़क जाम कर रहे छात्रों से थाना प्रभारी यदु साव ने वार्ता कर सड़क जाम हटवाया़…………………………………फोटो 14 डीएमके/रानीश्वर 1 व 21़रानीश्वर बाजार में सडक जाम करते अभाविप सदस्य2़सडक जाम से वाहनों की लगी कतार
BREAKING NEWS
30 फीसदी बस भाड़ा कम करने को लेकर अभाविप ने किया चक्का जाम
प्रतिनिधि, रानीश्वर बस भाड़ा कम करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक विमान सिंह के नेतृत्व में दो घंटे तक सड़क जाम किया़ अभाविप के सदस्यों ने रानीश्वर बाजार में सड़क जाम कर दुमका-सिउड़ी पथ पर यातायात सेवा पूरी तरह से ठप कर दिया. सड़क जाम से सड़क के दोनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement