27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुल्हाड़ी से मारकर जख्मी, चार पर एफआइआर

शिकारीपाड़ा . मेनकाडीह गांव में कुल्हाड़ी से मारकर जख्मी करने के आरोप में चार व्यक्तियों के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज की गयी़ दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं. आजाद अंसारी ने कारु मियां, बागडुम मियां, शब्बीर मियां, चुन्नु मियां को आरोपित बनाया है. इन सबों पर भादवि की दफा 341, 323, 324, 307 एवं 34 के […]

शिकारीपाड़ा . मेनकाडीह गांव में कुल्हाड़ी से मारकर जख्मी करने के आरोप में चार व्यक्तियों के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज की गयी़ दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं. आजाद अंसारी ने कारु मियां, बागडुम मियां, शब्बीर मियां, चुन्नु मियां को आरोपित बनाया है. इन सबों पर भादवि की दफा 341, 323, 324, 307 एवं 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है.——————-पति पर प्रताड़ना का आरोपशिकारीपाड़ा . थाना क्षेत्र के सायरादहा गांव की प्रमिला हांसदा ने अपने पति के विरुद्घ मारपीट व प्रताडि़त करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्रमिला हांसदा के मुताबिक उसका पति नंदु मरांडी दारू पीकर गाली ग्लोज करते हुए उसे बच्चों के साथ घर से निकाल दिया. गांव में ही दारू बेचने वाली औरत के साथ उसका अवैध संबंध है. थाना में नंदु मरांडी के विरुद्घ भदवि की दफा 498 ए के तहत मामला दर्ज किया गया़—————बाइक के साथ एक गिरफ्तारशिकारीपाड़ा . पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान जनवरी में चोरी हुई बाइक के साथ एक को गिरफ्तार किया है़ उसका नाम रामेश्वर मुर्मू और ठिकाना काठीकुंड का शहरजोरी है. यह बाइक 25 जनवरी को शिकारीपाड़ा बाजार में सीताराम भगत के घर से चोरी हुई थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें