7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थायी शिक्षा समिति की बैठक में दिया गया निर्देश//जहां कमी, वहां नियुक्त करें नये शिक्षकों को// 440 को मिला था नियुक्ति पत्र, 245 ने किया योगदान/ कुछ ने त्यागपत्र भी दिया

संवाददाता, दुमकाजिला परिषद् में स्थायी शिक्षा समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सह जिप उपाध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य रूप से शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए नवनियुक्त शिक्षकों के पदस्थापन, नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद योगदान करने वाले शिक्षकों की संख्या तथा रिक्त रह गये पदों के […]

संवाददाता, दुमकाजिला परिषद् में स्थायी शिक्षा समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सह जिप उपाध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य रूप से शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए नवनियुक्त शिक्षकों के पदस्थापन, नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद योगदान करने वाले शिक्षकों की संख्या तथा रिक्त रह गये पदों के मामले में समीक्षा की गयी. जिला परिषद् उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि जिले में 836 सामान्य व 53 उर्दू शिक्षकों की बहाली होनी थी. कुल 889 रिक्त पदों के विरूद्ध 440 लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया था, लेकिन इनमें से केवल 245 ने ही योगदान किया. योगदान करने के बाद भी कुछ शिक्षकों ने दूसरे जिले में योगदान करने की वजह से त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने कहा कि बैठक में इन नवनियुक्त शिक्षकों को वैसे विद्यालयों में पदस्थापित करने को कहा गया है, जहां शिक्षक नहीं है या शिक्षकों की बेहद ही कमी है. श्री कुमार ने बताया कि कई विद्यालयों में सरकारी शिक्षक नहीं रहने से एमडीएम तथा शैक्षणिक गतिविधि सही ढंग से क्रियान्वित नहीं हो पाती, वहां भी इन शिक्षकों को पदस्थापित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं. स्कूली पोशाक खरीद में गुणवत्ता तथा एकरुपता का भी ख्याल रखे जाने को कहा गया. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवचरण यादव, एडीपीओ पियूष कुमार, जिला पार्षद बेली किस्कू, सुहागिनी मरांडी एवं सच्ची देवी मौजूद थीं.————————9 दुमका 03बैठक में मौजूद समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार एवं अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें