प्रतिनिधि,काठीकुंडपथराकुंडी में क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में यूसीसी दुमका ने लवर्स रिर्टंस कडबिंधा को 4 विकेट से हरा कर खिताब पर कब्जा किया. टास जीतने के बाद यूसीसी ने कडबिंधा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. 16 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर कडबिंधा ने 71 रन ही बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूसीसी 11वें ओवर में जीत हासिल कर ली. 11 रन व तीन विकेट के लिए सुमित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. टूर्नामेंट में आलराउंडर प्रदर्शन के लिए कडबिंधा एलआर के राजेश को मैन आफ द सीरीज दिया गया. बेस्ट कैच के लिए पलजीत को पुरस्कृत किया गया. उपविजेता टीम को पथराकुंडी के ग्राम प्रधान ने 4000 रुपये नकद व ट्रॉफी प्रदान की. वहीं विजेता टीम को 6000 रुपये व ट्रॉफी स्थानीय विधायक नलिन सोरेन ने दिया. विधायक श्री सोरेन ने कहा कि हार से घबराने की जरूरत नहीं है. इतने टीमों के बीच से निकल कर अहम मुकाबले के लिए पहुंचना ही उनकी जीत है. मौके पर टिंकू लाहा, मो रहमत अली, मो नूर आलम, आयोजन समिति के अध्यक्ष मो मोजम्मील, सचिव मो आरिफ, उपाध्यक्ष मो सौदागर, उपसचिव मो कामरान आदि थे.———————फोटो 8 डीएमके काठीकुंडविजेता टीम को पुरस्कृत करते विधायक नलिन सोरेन
BREAKING NEWS
ओके :: हार में ही छपी होती है जीत : नलिन सोरेन
प्रतिनिधि,काठीकुंडपथराकुंडी में क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में यूसीसी दुमका ने लवर्स रिर्टंस कडबिंधा को 4 विकेट से हरा कर खिताब पर कब्जा किया. टास जीतने के बाद यूसीसी ने कडबिंधा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. 16 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर कडबिंधा ने 71 रन ही बनाया. लक्ष्य का पीछा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement