शिकारीपाड़ा. बीआरसी भवन बरमसिया में दो दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें वर्ग 1 और 2 को पढ़ाने वाले पारा व सरकारी शिक्षकों को बुनियादी स्तर निर्धारण से संबंधित जानकारी दी गयी. साथ ही बच्चों में अक्षर ज्ञान व टीएलएम द्वारा शिक्षा देने का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर बीपीओ नयन कुमार हैरेज, प्रशिक्षक बीआरपी पाथार्े घोष, सीआरपी अशोक मंडल व शिक्षक उपस्थित थे.———————गोचर जमीन की घेराबंदी को रोकाशिकारीपाड़ा. जामकांदर गांव में ग्रामीणों के विरोध के बाद गोचर जमीन पर कब्रिस्तान के लिए चल रहे घेराबंदी के कार्य को अंचल कार्यालय ने रोक दिया. सीओ मोहनलाल मरांडी ने बताया कि उक्त जमीन पर घेराबंदी कार्य को रोक दिया गया है. ग्राम प्रधान, चौकीदार व राजस्व कर्मचारी को मापी का निर्देश दिया गया है. दोषी पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. ———————- जागरूकता कार्यक्रम आयोजितसरैयाहाट. नेहरू युवा केन्द्र दुमका के तत्वावधान में प्रखंड के मटिहानी पंचायत भवन में आजाद युवा मंडल अमघट्टा की ओर से विषय आधारित जागरूकता व शिक्षा कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप में कंप्यूटर शिक्षा पर बल दिया गया. मौके पर जिला युवा समन्वयक रेमिस मिंज, जिला विकलांग एवं पुनर्वास केंद्र के रंजीत बनर्जी, राष्ट्रीय युवा कोर मणिकांत यादव आदि मौजूद थे.साईिकल वितरित. चेतना विकास व चाइल्ड फंड की ओर से भुड़कुडि़या गांव स्थित झानोफुलो आश्रम में स्कूली बच्चों के बीच साइकिल, पुस्तक व बेग वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का उदघाटन प्रखंड प्रमुख पुतुल सोरेन द्घारा किया गया. मौके पर संस्था के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद
दिया गया बुनियादी प्रशिक्षण
शिकारीपाड़ा. बीआरसी भवन बरमसिया में दो दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें वर्ग 1 और 2 को पढ़ाने वाले पारा व सरकारी शिक्षकों को बुनियादी स्तर निर्धारण से संबंधित जानकारी दी गयी. साथ ही बच्चों में अक्षर ज्ञान व टीएलएम द्वारा शिक्षा देने का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर बीपीओ नयन कुमार हैरेज, प्रशिक्षक बीआरपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement