व्यवसाय के जटिल प्रक्रिया बने सरलसंवाददाता, दुमकादुमका जिला पत्थर उद्योग संघ ने राज्यपाल डॉ सैयद अहमद एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास को एक ज्ञापन भेजा है तथा इस उद्योग को बचाने की गुहार लगायी है. संघ ने कहा है कि सरकार जटिल प्रक्रिया को सरल बनाये, ताकि सारे व्यवसायी नियम-प्रावधानों के तहत कारोबार कर सके और उन्हें किसी तरह की आर्थिक-मानसिक परेशानी का सामना न करना पड़े. संघ के अध्यक्ष राणा राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि जब सभी विभाग सरकार के ही अधीन है, तो विभिन्न विभागों और टेबल से गुजरने वाली जटिल प्रक्रिया को समाप्त करना चाहिए. विपरीत परिस्थिति और कई तरह की चुनौतियों के बावजूद पत्थर व्यवसायी अब तक कारोबार चला रहे थे. अगर सरकार ने उद्योग को बसाये रखने में उदारता नहीं दिखायी, तो यह व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित होगा. हजारों परिवारों को भरण-पोषण का संकट पैदा हो जायेगा. ——————-नहीं हुआ तत्काल प्रयास, तो देंगे धरनासंघ के अध्यक्ष राणा राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार व प्रशासन ने सकारात्मक पहल नहीं कि तो जल्द ही व्यवसायी, मजदूर और इससे जुड़े तमाम लोग धरना जैसा आंदोलन करेंगे और सड़क पर उतरेंगे. ज्ञापन भेजने वालों में गोपाल दुबे, सुखदेव साह, पीडी झा, शैलेंद्र कुमार सिन्हा, ओम प्रकाश शर्मा, रौशन अली, सनातन सोरेन आदि शामिल हैं.——————-31 दुमका 07——————
BREAKING NEWS
पत्थर उद्योग संघ ने सीएम को भेजा ज्ञापन, कहा
व्यवसाय के जटिल प्रक्रिया बने सरलसंवाददाता, दुमकादुमका जिला पत्थर उद्योग संघ ने राज्यपाल डॉ सैयद अहमद एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास को एक ज्ञापन भेजा है तथा इस उद्योग को बचाने की गुहार लगायी है. संघ ने कहा है कि सरकार जटिल प्रक्रिया को सरल बनाये, ताकि सारे व्यवसायी नियम-प्रावधानों के तहत कारोबार कर सके और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement