चलता ट्रक का पहिया खुला कर टकराया व्यक्ति सेसदर स्पताल जाने के क्रम में हुई मौतकुरुवा चौक पर कर रहे थे बस का इंतजार संवाददाता, दुमकाजिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में है. कब किसे किस विधि जाना है ये कोई नहीं जानता. शनिवार को कुछ ऐसा ही हुआ देवघर के बैजनाथपुर निवासी शिवा मिर्धा के साथ. शिवा आये तो थे दुमका के कुरुवा में अपनी बेटी से मिलने. वापस लौटने के क्रम में कुरुवा चौक पर बस का इंतजार कर रहे थे कि अचानक रामपुरहाट से दुमका की ओर आ रहा एक ट्रक का पिछला पहिया खुल गया और श्री मिर्धा से जा टकराया. जिससे उन्हें गंभीर चोट लग गयी और सदर अस्पताल लाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर बेटी के घर मातम छा गया. मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इधर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.—————————-फोटो31 दुमका 14/15/16—————————इसी ट्रक का खुला था पहिया/ हादसे के बाद शिवा मिर्धा/ घटनास्थल पर पहुंची पुलिस——————————-
BREAKING NEWS
देवघरवासी के लिए ट्रक का पहिया बना मौत का सामान
चलता ट्रक का पहिया खुला कर टकराया व्यक्ति सेसदर स्पताल जाने के क्रम में हुई मौतकुरुवा चौक पर कर रहे थे बस का इंतजार संवाददाता, दुमकाजिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में है. कब किसे किस विधि जाना है ये कोई नहीं जानता. शनिवार को कुछ ऐसा ही हुआ देवघर के बैजनाथपुर निवासी शिवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement