प्रतिनिधि, दलाही मसलिया थाना क्षेत्र के धबना गांव की एक युवती ने नाला थाना क्षेत्र के लटुनडीह गांव के उज्ज्वल पाल पर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में पीसीआर केस दर्ज कराया है़ न्यायालय के आदेश पर मसलिया थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पीडि़ता का आरोप है कि नाला थाना क्षेत्र के उज्ज्वल पाल ने चार फरवरी 2014 को धोबना गांव आकर उसे अपने घर में घरेलु कामकाज करने के लिए चार हजार रुपये मासिक वेतन तथा खाना कपड़ा देने की बात कह कर घर ले गया था. युवती आठ माह तक उज्ज्वल के घर में काम करती रही़ दुर्गा पूजा के समय वह अपने घर वापस आ गयी़ इसी दौरान तीन अक्तूबर 14 को उज्ज्वल पाल भी पूजा के उपलक्ष्य में धोबाना गांव स्थित पीडि़ता के घर आ गया़ फिर पूजा के बाद घर चला गया़ पुन: आठ अक्तूबर 14 को मोटरसाइकिल से शाम चार बजे धोवना गांव पहुंचा. पीडि़ता के आरोप के मुताबिक उस समय वह घर में अकेली थी़ घर में अकेले देख उज्ज्वल ने मारपीट करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया तथा परिवार के सदस्य को बताने पर जान से मार देने की धमकी भी दी. उसने जाते-जाते कुछ दिनों बाद शादी करने की बात कही. जबकि कुछ दिनों बाद शादी से इनकार किया, तो पीडि़ता ने कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया़ इसी के आधार पर मसलिया थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 6/15 के अंतर्गत भादवि की दफा 323, 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया तथा छानबीन में जुट गयी.
BREAKING NEWS
क्राइम// युवती के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज
प्रतिनिधि, दलाही मसलिया थाना क्षेत्र के धबना गांव की एक युवती ने नाला थाना क्षेत्र के लटुनडीह गांव के उज्ज्वल पाल पर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में पीसीआर केस दर्ज कराया है़ न्यायालय के आदेश पर मसलिया थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पीडि़ता का आरोप है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement