आओ मिलकर हम सब गायें आज धरा का गीत रे… प्रतिनिधि, दुमकाराष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर किसान विकास परिषद व आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में कृषकों के बीच पर्यावरण एवं जल संरक्षण विषय पर वाद-विवाद एवं क्विज आयोजित हुई. वाद-विवाद में रामजीवन रजक, हरि किस्कू, सुशील टुडू, भागीरथ खिरहर एवं पानसुरी मुर्मू जबकि क्विज में धनंजय राउत, सोनामुनी बेसरा, पकलु मुर्मू, रामजीवन रजक व पानसुरी मुर्मू सफल रहे. सभी विजय प्रतिभागियों को उमेश चरण सिन्हा ने पुरस्कृत कियाच. उन्होंने कहा कि कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. कृषि को बढ़ावा देने से सभी क्षेत्रों का विकास हो सकता है. श्री सिन्हा ने किसानों को एक कविता ‘आओ मिल कर हम सब गायें आज धरा का गीत रे…, कृषकों से मिट्टी कहती है करलो हमसे प्रीत रे …’ के माध्यम से कृषकों को अधिक से अधिक खेती करने की सलाह दी. वहीं किसानों को अपने अधिकार के लिए एकजुट होकर आवाज बुलंद करने तथा इसके साथ-साथ सहयोगी उद्योग धंधा, बागवानी, गौ पालन आदि के जरिये आत्मनिर्भर होने की सलाह दी. मौके पर बीपीआरओ अनिल कुमार खवाड़े, बीटीएम डा सुसमा सारा, निर्मल कुमार पांडे, पौधा संरक्षण विभाग के शंकर प्रसाद, सुस्मिता सोरेन, दीपक कुमार साह, सुधांशु कुमार दर्वे, रूबीलाल हेंब्रम, सुबोध कुमार राउत, अमित कुमार, ललित कुमार यादव, पुरोषोत्तम दर्वे आदि मौजदू थे. ………………….फोटो: 23 डीएमके 51…………………
BREAKING NEWS
ओके::: किसान दिवस पर सेमिनार आयोजित
आओ मिलकर हम सब गायें आज धरा का गीत रे… प्रतिनिधि, दुमकाराष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर किसान विकास परिषद व आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में कृषकों के बीच पर्यावरण एवं जल संरक्षण विषय पर वाद-विवाद एवं क्विज आयोजित हुई. वाद-विवाद में रामजीवन रजक, हरि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement