14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रगृह सील, रिजल्ट कल

इवीएम जमा करने के लिए मतदानकर्मियों को करनी पड़ी मशक्कत रविवार को दोपहर बाद तक स्ट्रांग रूम पहुंची इवीएम इवीएम कलेक्शन के लिए बनाये गये थे दर्जनों काउंटर केंद्रीय सुरक्षा बल 24 घंटे करेंगे इवीएम की निगरानी दुमका : दुमका जिले के चारों विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के बाद सभी इवीएम को रविवार को […]

इवीएम जमा करने के लिए मतदानकर्मियों को करनी पड़ी मशक्कत

रविवार को दोपहर बाद तक स्ट्रांग रूम पहुंची इवीएम

इवीएम कलेक्शन के लिए बनाये गये थे दर्जनों काउंटर

केंद्रीय सुरक्षा बल 24 घंटे करेंगे इवीएम की निगरानी

दुमका : दुमका जिले के चारों विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के बाद सभी इवीएम को रविवार को दुमका के राजकीय पॉलिटेक्निक में बनाये गये स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया. यहां दुमका, जामा, जरमुंडी और शिकारीपाड़ा के इवीएम रखे गये हैं.

दुमका, जामा और जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के इवीएम वाले कमरों को रविवार के दिन के लगभग 11 बजे सील कर दिया गया, जबकि सवा तीन बजे के करीब शिकारीपाड़ा विधानसभा के इवीएम वाले कमरे को सील किया जा सका. इन कमरों को अधिकारियों, प्रत्याशियों एवं चुनाव एजेंटों की मौजूदगी में सील किया गया. वज्रगृह को सील करने के दौरान एसडीओ सुधीर कुमार, भाजपा प्रत्याशी डॉ लुइस मरांडी, उनके चुनाव एजेंट मिट्ठू झा, झामुमो के मनोज कामत व सुशील दुबे भी पहुंचे थे.

वज्रगृह को सील करने के समय प्रत्याशी की ओर से भी सील लगाया गया. चतुर्थ स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में इवीएम को रखा गया है. पॉलिटेक्निक गेट के बाद अंदर एक ड्रॉप गेट भी बनाया गया है, वहीं वज्रगृह के बाहर भी सशस्त्र सीमा बल को तैनात किया गया है. वज्रगृह के अंदर-बाहर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. प्रवेश द्वार पर कंटीले तार से बैरिकेडिंग की गयी है. उसके बाद वज्रगृह अंदर की सुरक्षा में केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया है. जो यहां 24 घंटे इवीएम की निगरानी करेंगे. इधर प्रत्याशियों के एजेंट भी मतगणना होने तक यहीं बनाये गये कैंप में वज्रगृह की चौकीदारी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें