नोनीहाट : जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के नोनीहाट पंचायत में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिये स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाली गयी. जिसमें बच्चों ने पहले मतदान फिर काम जैसे नारे लगाते हुए मुहल्ले का भ्रमण किया.
मौके पर जेएसएस मुजफ्फर अली, प्रेरक दिनेश कुमार, पंचायत सचिव सीताराम मांझी, रोजगार सेवक हीरा राय, वार्ड सदस्य लक्ष्मी देवी, सागरिका सेन, शिक्षिका-शिक्षक सत्यानन्द कुमार, प्रवीण कुमार साह, अमरनाथ सिंह, गोपाल लरवे, दिनानाथ चालक मीरा देवी, रंजना दे, सीआरपी संजय गुप्ता और बीएलओ गोपाल किशोर साह, प्रदीप कुमार, सुशील कुमार सिंह और प्रणादी सिंह, सुखजोरा प्रधान मधुसूदन झा मौजूद थे.