10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

//बसंत सोरेन ने किया जनसंपर्क

दलाही . झारखंड छात्र मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन ने मसलिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़. इस दौरान वे रांगा, सापचला, जामबाद, पाथराबाद, मसानजोड़ आदि गांवों का दौरा कर आमजनों की समस्या से रू-ब-रू हुए और पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर हर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया़ कहा […]

दलाही . झारखंड छात्र मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन ने मसलिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़. इस दौरान वे रांगा, सापचला, जामबाद, पाथराबाद, मसानजोड़ आदि गांवों का दौरा कर आमजनों की समस्या से रू-ब-रू हुए और पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर हर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया़ कहा कि झामुमो ने गरीबों के हित हमेशा सोचा है और कार्य किया है. उन्होंने झामुमो के दुमका विधानसभा प्रत्याशी हेमंत सोरेन के पक्ष में वोट देने कि अपील की. मौके पर जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह, निशित वरण गोलदार, हराधन दत्ता, सदानंद आजाद, वासुदेव टुडू, दिलीप हेंब्रम, रामधन, सुबल माजी आदि मौजूद थे़——————–फोटो10 डीएमके 54………………………………….मतदाता जागरूकता रैली निकाली दलाही . मसलिया अंचल के आमगाछी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली़ इसकी नेतृत्व लोक शिक्षा के आमगाछी के महिला प्रेरक बसंती सोरेन व विद्यालय प्रधानाध्यापिका नवमी मरांडी ने की़ रैली स्कूल से आमगाछी गांव में मतदाताओं को जागरूक के लिये वोट करो राज्य गढ़ो, नशे से न नोट से किस्मत बदलेगी वोट से अदि नारों के साथ भ्रमण किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें