कहां रह गये कितने प्रत्याशीत्रदुमका विधानसभा-12त्र जामा विधानसभा- 15त्र जरमुंडी विधानसभा- 15त्र शिकारीपाड़ा विधानसभा-11————संवाददाता, दुमकादुमका जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले 58 प्रत्याशियों में से संवीक्षा के दौरान विभिन्न कारणों से पांच प्रत्याशियों के नामांकन परचा रद्द कर दिया गया. इस दौरान त्रुटि पाये जाने के कारण दुमका विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ श्रीलाल किस्कू और सनातन हांसदा,जामा विधानसभा क्षेत्र से मंत्री मुर्मू तथा जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय रामप्रीत रजक और सुशीला देवी का परचा रद्द कर दिया गया. इस तरह 20 दिसंबर को पांचवें चरण में होने वाले चुनाव को लेकर दुमका में 12,जामा व जरमुंडी में 15-15 और शिकारीपाड़ा में 11 सहित पूरे जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन वापसी तक कुल 53 प्रत्याशी मैदान में डट हैं. बता दें कि जामा में 16 और जरमुंडी में 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. नाम वापसी से दोनों ही विधानसभा सीटों में अब पंद्रह-पंद्रह प्रत्याशी रह जाने से दूसरे बैलेट यूनिट की जरूरत नहीं रह जायेगी. यदि पंद्रह से अधिक प्रत्याशी होते, तो दूसरे बैलेट यूनिट लगाने की आवश्यकता पड़ती.——————-स्क्रुटनी-दुमका/जामाप्रेक्षकों की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की संवीक्षा करते निर्वाची पदाधिकारी. साथ में प्रत्यशी व उनके अभिकर्ता.——————-
BREAKING NEWS
संवीक्षा के दौरान दुमका जिले में 5 नामांकन रद्द// नहीं पड़ेगी दूसरे बैलेट युनिट की जरुरत
कहां रह गये कितने प्रत्याशीत्रदुमका विधानसभा-12त्र जामा विधानसभा- 15त्र जरमुंडी विधानसभा- 15त्र शिकारीपाड़ा विधानसभा-11————संवाददाता, दुमकादुमका जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले 58 प्रत्याशियों में से संवीक्षा के दौरान विभिन्न कारणों से पांच प्रत्याशियों के नामांकन परचा रद्द कर दिया गया. इस दौरान त्रुटि पाये जाने के कारण दुमका विधानसभा क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement