दुमका के तकरीबन 100 बैंक शाखाओं में लटके रहे ताले वित्तीय लेन-देन रहा पूरी तरह ठपबैरंग लौटे उपभोक्ताबैंक यूनियन 25 प्रतिशत वेतन वृद्धि पर अड़ासंवाददाता, दुमकायूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर चार दिवसीय क्रमिक हड़ताल के तहत गुरुवार को पूर्वी क्षेत्र के अधीन आने वाले दुमका जिले के तकरीबन 100 बैंक शाखाओं में ताले लटके रहे तथा वित्तीय लेन-देन पूरी तरह ठप रहा. कारोबार बंद रहने से दुमका जिले में तकरीबन 100 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ. बंद में भारतीय स्टेट बैंक की 34 शाखाओं के अलावा अन्य सरकारी बैंकों के पदाधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे. हड़ताली कर्मचारियों ने अपने आंदोलन के क्रम में दुमका मुख्य शाखा के सामने धरना-प्रदर्शन भी किया, जिसका नेतृत्व स्टेट बैंक स्टॉफ एसोसिएशन के सहायक महासचिव रवि प्रताप कर रहे थे. श्री रवि प्रताप ने बताया कि बैंक यूनियन ने यह हड़ताल नवंबर 2012 से लंबित वेतन वृद्धि की मांग को न माने जाने के मुद्दे पर किया है. बैंक यूनियन 25 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मांग कर रहा है, जो केंद्रीय कर्मचारियों को दी गयी है. परंतु आइबीए 11 प्रतिशत ही वेतन वृद्धि देने की जिद पर अड़ा है, जो काफी कम है. ये कर्मी थे मौजूदहड़ताली सभा व धरना-प्रदर्शन में दिनेश चंद्र भारती, जितेंद्र कुमार, संदीप पासवान, फूलेश्वर झा, रविलाल हांसदा, निरेन कुजूर, सतीश कुमार, नितेश कुमार, अनिल कुमार, सुमित कुमार, रामश्रेष्ठ राम, प्रदीप चौबे, जितेंद्र कुमार चौबे, अजय कुमार, रंजीत तिवारी, ज्ञानेंद्र नाथ मुखर्जी, अशोक राम, अशोक कुमार सिंह, अजय कुमार पांडेय, जितेंद्र कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार, जुलियस मुर्मू, सामू हरिजन, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.———————-फोटो4-डीएमके-बैंक———————-
BREAKING NEWS
अपनी मांगों के समर्थन में बैंककर्मी रहे हड़ताल पर
दुमका के तकरीबन 100 बैंक शाखाओं में लटके रहे ताले वित्तीय लेन-देन रहा पूरी तरह ठपबैरंग लौटे उपभोक्ताबैंक यूनियन 25 प्रतिशत वेतन वृद्धि पर अड़ासंवाददाता, दुमकायूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर चार दिवसीय क्रमिक हड़ताल के तहत गुरुवार को पूर्वी क्षेत्र के अधीन आने वाले दुमका जिले के तकरीबन 100 बैंक शाखाओं में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement