21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम जनमन योजना से नौ प्रखंडों में बनेंगी 21 नयी सड़कें

जिले के नौ प्रखंडों में 21 पक्की सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने सभी अंचल अधिकारियों को पत्र जारी कर भूमि के प्रकार, सीमांकन एवं मार्ग मानचित्र सहित विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

सीओ से भूमि प्रतिवेदन मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया होगी शुरू प्रतिनिधि, रानीश्वर दुमका जिले के ग्रामीण इलाकों को सड़क नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल की गयी है. प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के नौ प्रखंडों में 21 पक्की सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने सभी अंचल अधिकारियों को पत्र जारी कर भूमि के प्रकार, सीमांकन एवं मार्ग मानचित्र सहित विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. लोगों का कहना है कि इन सड़कों से परिवहन, स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच, शिक्षा और बाजार व्यवस्था में बड़ा बदलाव आयेगा. कई गांवों में पहली बार पक्की सड़क पहुंचने जा रही है. भूमि प्रतिवेदन मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया और निर्माण कार्य शुरू होगा. कहां-कहां बनेंगी सड़क रानीश्वर: चापुड़िया–वनपाड़ा (2.550 किमी), कुमिरखाला–बांसकुली (1.020 किमी), पीएमजीएसवाई–नौरंगी (2.250 किमी). शिकारीपाड़ा : एनएच-114A–नौवापहाड़ (4.650 किमी), पीडब्ल्यूडी–सतपकरिया मालपहाड़िया (3.620 किमी). गोपीकांदर : बड़ा पाथर मालपहाड़िया (1.730 किमी), बदराडीघी–पिपरापहारी (5.300 किमी), चीरुडीह मालपहाड़िया (1.200 किमी), खजुरडंगाल (0.500 किमी). काठीकुंड: टीनटोला छोटा धनिया (1.200 किमी), कुसुमटोला छोटा धनिया (0.750 किमी), जगदीशपुर रानीपहाड़ी (2.100 किमी). दुमका सदर : धाजापाड़ा–धोवाडंगाल (1.600 किमी), रानीबहाल–आमबागान (0.550 किमी). जामा : गरगरिया मालपहाड़िया (1.650 किमी), खेंदाबेदा–गिरिडीह कुमारमेटिया (2.365 किमी), थानपुर–मालपहाड़िया (0.530 किमी). जरमुंडी : अंबा–सुंदरमोड़ (1.450 किमी), जरताल–मालपहाड़िया (0.501 किमी). मसलिया : हरिपुर पहाड़िया टोला (1.300 किमी). सरैयाहाट : पोखरिया–मालपहाड़िया (0.500 किमी).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel