शिकारीपाड़ा. जगुडीह में 50 दिवसीय डोकरा हस्तशिल्प कौशल उन्नयन कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह कार्यक्रम झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग विकास बोर्ड, रांची द्वारा प्रायोजित है, जबकि इसका संचालन दुमका की हस्तशिल्प संस्था श्रेया द्वारा किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला समन्वयक विनय रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर 20 डोकरा शिल्पी प्रशिक्षण में शामिल हुए. समारोह में मास्टर क्राफ्ट्समैन हरेज जादोपटिया, वरिष्ठ शिल्पी आलिम जादोपटिया, श्रेया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमित सिंह, कार्यक्रम समन्वयक नीलम सूत्रधर व सह-समन्वयक अशोक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. अतिथियों ने डोकरा शिल्प के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व आर्थिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए आधुनिक बाजार की मांग के अनुरूप उत्पाद निर्माण और स्वरोजगार के लिए शिल्पियों को प्रेरित किया. कार्यक्रम से स्थानीय कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

