Advertisement
आपसी समन्वय बना कर काम को निबटायें
दुमका : संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त भगवान दास ने लोकसभा चुनाव 2019 से संबंधित बैठक की. इसमें सभी जिलों के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे. आयुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूरी कर ली जाये. एक से अधिक जिले में पड़नेवाले निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव […]
दुमका : संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त भगवान दास ने लोकसभा चुनाव 2019 से संबंधित बैठक की. इसमें सभी जिलों के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे. आयुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूरी कर ली जाये. एक से अधिक जिले में पड़नेवाले निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जाये.
सभी संबंधित निर्वाचन पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें. ताकि चुनाव से संबंधित कार्यों का तीव्रता से निष्पादन किया जा सके. उन्होंने कहा कि चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है.
मैन पावर जरूरत के अनुरूप कोषांग में प्रतिनियुक्त करें, क्योंकि कई कोषांग का कार्य चुनाव के शुरू होते ही खत्म हो जाता है. उन्होंने कहा कि यदि किसी जिले में मतदान कर्मी की कमी होगी तो निकटवर्ती जिले से कर्मी की मांग की जाय. उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्त को कार्मिक कोषांग की सूची व मतदान में लगने वाले कर्मी की सूची उपलब्ध करने को कहा.
इस दौरान आयुक्त ने प्रमंडल के सभी जिलों के उपायुक्त से रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान, मैनपावर, इवीएम, वीवीपैट, मतदान केंद्र, आदर्श आचार संहिता व अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की. कई निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न करनेवालों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाय. लोगों को सी वीजिल से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी जाय. ताकि हर व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर नजर रख सके.
बीएसएनएल सभी जिलों में सुधारे कनेक्टिविटी
उन्होंने निदेश दिया कि बीएसएनएल को पत्र लिखकर प्रमंडल के सभी जिलों की कनेक्टिविटी को सुधारने को कहा जाय. साथ ही इसका भी ध्यान रखा जाय कि मतदान केंद्र पर मोबाइल नेटवर्क कार्य कर रहा हो ताकि सूचना भेजने में किसी प्रकार की परेशानी न हो. मतदान केंद्र पर सभी जरूरी सुविधा (बिजली-पानी व शौचालय) उपलब्ध रहे. इसे सुनिश्चित किया जाय.
मतदान केंद्र पर दिव्यांग लोगों लिए के रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करें. जरूरत के अनुरूप से सीसीटीवी कैमरा स्थापित किये जायें, वीडियोग्राफी करायी जाय. इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा ने प्रमंडल के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक से चुनाव के दौरान की जा रही सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी ली.
कई महत्वपूर्ण निदेश दिये. मौके पर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, उपायुक्त देवघर राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त जामताड़ा जटाशंकर चौधरी, उपायुक्त गोड्डा किरण पासी, उपायुक्त साहेबगंज संदीप कुमार, उपायुक्त पाकुड़ कुलदीप कुमार, एसपी देवघर नरेंद्र कुमार, दुमका से वाई एस रमेश, जामताड़ा से शैलेंद्र कुमार सिन्हा, गोड्डा से शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, पाकुड़ से सुनील भास्कर, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, उप निदेशक जनसंपर्क शालिनी वर्मा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement