दलाही : विकास भवन सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह के एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी मोनिका मुमरू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ़ मौके पर एसबीआइ मसलिया के शाखा प्रबंधक चंडीचरण महतो, रानीघाघर के अभय कुमार झा, बसमता के आदित्य कुमार विश्वकर्मा, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थ़े.
प्रशिक्षण में ग्राम संगठन, उसके स्वरूप, ग्राम संगठन का निर्माण, आदि पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. उन्होंने परिक्रमी निधि के लिए पंचसूत्र के बारे में बताते हुए बताया कि नियमित साप्ताहिक बैठक, नियमित साप्ताहिक बचत, नियमित आपसी ऋण का लेनदेन, समय से ऋण वापस, नियमित खाता का संधारण करना अनिवार्य है़. प्रशिक्षण शिविर में आशा किरण, अलिका टुडू, तेरेसा मुमरू, वीणा वेसरा, सरस्वती हांसदा, मिरू मुमरू, बहामुनी हेंब्रम, प्रवीण बास्की आदि सहित अनेक उपस्थित थ़े.