उन्नत भारत अभियान को जारी रखने का भी दिया निर्देश
Advertisement
विभागीय गतिविधियों की कॉपी जल्द करें जमा
उन्नत भारत अभियान को जारी रखने का भी दिया निर्देश दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में आइक्यूएसी की बैठक आयोजित की गयी. इसमें अगले महीने नैक टीम के दौरे को लेकर आवश्यक तैयारी का जायजा लिया गया व अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक […]
दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में आइक्यूएसी की बैठक आयोजित की गयी. इसमें अगले महीने नैक टीम के दौरे को लेकर आवश्यक तैयारी का जायजा लिया गया व अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में विधायक प्रो स्टीफन मंडी, डॉ पीके वर्मा, डॉ संजय सिंह, डॉ डीएन गोराई, डॉ अब्दुस सत्तार व डॉ विनय सिन्हा शामिल थे. बैठक के बाद कुलपति प्रो सिन्हा ने सभी विभागध्यक्षों के साथ मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक की. विभिन्न समितियों के संयोजक से उन्होंने कहा कि वे अपने बैठक की सारी प्रोसिडिंग तैयार रखें. सभी विभाग अपने एंटी रैगिंग सेल व महिलाओं के कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न को रोकनेवाली समिति का बैठक कर उसके अनुसार लिये गये कदम को नोट कर रखे.
उन्होंने नैक टीम के आने से पूर्व एक पेरेंट्स टीचर मीटिंग और एक अलुमनी एसोसिएशन की बैठक करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने हर विभाग द्वारा करवाये गये वर्कशॉप या सेमिनार या अन्य विभागीय गतिविधियों को संकलित कर उसकी एक काॅपी विभाग में और एक कापी विवि में जमा कराने को कहा. सभी शिक्षकों को कहा गया कि पिछले एक साल के अंदर जो उनके पेपर या पुस्तक प्रकाशित हुए है. उसको विभाग में उपलब्ध करवाये. उन्होंने सभी शिक्षकों को मूक द्वारा ऑनलाइन कोर्स करने की भी सलाह दी. सामाजिक जिम्मेदारी के तहत विभिन्न विभाग द्वारा चलाये जा रहे उन्नत भारत अभियान को उन्होंने लगातार चलाये रखने को कहा ताकि विवि ग्रामीण विकास में अपना योगदान दे सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement